जयपुर :प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए सोमवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर, खाटू श्याम जी मंदिर और सालासर बालाजी मंदिर की ओर से तीन ट्रक भोजन सामग्री भेजी गई. इन तीनों मंदिर ट्रस्ट की ओर से 200 पीपे तेल, 50 पीपे देसी घी, 10 टन आटा और 5 टन दाल भेजी गई, जिसे देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
13 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इसमें राजस्थान से करीब 30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इसकी व्यवस्थाओं के लिए न सिर्फ राजस्थान सरकार, बल्कि प्रदेश के कई बड़े मंदिर ट्रस्ट भी आगे आए हैं. जयपुर से महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है.
महाकुंभ में प्रसाद के लिए राजस्थान से भोजन सामग्री रवाना (ETV BHARAT JAIPUR) इसे भी पढ़ें -मोती डूंगरी गणेश मंदिर, सालासर बालाजी और खाटूश्यामजी मंदिर महाकुंभ के लिए भेजेंगे 3 ट्रक भोजन सामग्री - FOOD MATERIAL FROM JAIPUR TO KUMBH
सोमवार को देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट, खाटू श्याम जी ट्रस्ट और सालासर बालाजी ट्रस्ट की ओर से भेजी जा रही खाद्य सामग्री के ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के साथ तीनों मंदिर ट्रस्ट ने तीन ट्रक भर कर खाद्य सामग्री श्रद्धालुओं के लिए भेजी है. ये सामग्री वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के काम आएगी. इससे सनातन संस्कृति को और मजबूती मिलेगी.
प्रसाद के लिए राजस्थान से भोजन सामग्री रवाना (ETV BHARAT JAIPUR) उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से भी प्रयागराज महाकुंभ में एक कैंप लगाया जा रहा है. महाकुंभ पहुंचने वाले राजस्थान के श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफ न हो और सभी सुविधाएं मिल सके, इसके लिए देवस्थान विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की टीम वहां लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें -तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ में होगा कलयुग का सबसे बड़ा महायज्ञ! अर्पित की जाएंगी तीन करोड़ आहुतियां - KALYUG BIGGEST MAHA YAGYA
वहीं, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि महाकुंभ सनातन धर्मियों के लिए एक विशेष पर्व है. इसमें शामिल होने के लिए राजस्थान से करीब 30 लाख लोग पहुंच रहे हैं. उनके भोजन की व्यवस्था के लिए सालासर और खाटूश्याम जी ट्रस्ट के साथ मिलकर एक मुश्त सामग्री भेजी जा रही है. इससे करीब एक लाख लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध हो पाएगी. इन तीनों मंदिर ट्रस्ट की ओर से 200 पीपे तेल, 50 पीपे देसी घी, 10 टन आटा और 5 टन दाल भेजी गई.
वहीं, सालासर बालाजी महंत मांगीलाल पुजारी ने कहा कि महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मोती डूंगरी, सालासर बालाजी और खाटू श्याम जी का प्रसाद के रूप में यहां से भोजन सामग्री पहुंच रही है और जब महाकुंभ में आए संत जन और श्रद्धालु ये प्रसाद ग्रहण करेंगे, तो इससे बड़ा सौभाग्य का दिन पुजारी परिवार के लिए नहीं होगा.