धनबाद:मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है. 25 मई को धनबाद में मतदान होना है. इस बार जिला प्रशासन ने 80% मतदान का लक्ष्य रखा है. तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी क्रम में धनबाद गोल्फ ग्राउंड में जिला निर्वाचन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए भव्य फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारी भीड़ उमड़ी.
कार्यक्रम में एक तरफ लजीज व्यंजनों का स्टॉल लगा था तो दूसरी तरफ वेस्टर्न डांस के साथ छऊ, संथाली नृत्य और बनारस कजरी नृत्य, फाग गीत की धूम थी. कार्यक्रम देखने आए लोगों का खूब मनोरंजन हुआ. खास तौर पर जीएन कॉलेज के छात्रों द्वारा बनारस का कजरी नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई. मतदाता जागरूकता के लिए गुब्बारे छोड़े गए. डीसी ने मोमबत्ती जलाकर भी लोगों को जागरूक किया.
"मतदाता को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य है. पिछले लोकसभा में धनबाद में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा था." - रविराज शर्मा, नगर आयुक्त