श्रीनगरः चारधाम यात्रा मार्ग पर किस तरह श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो ने एक फल विक्रेता फलों को शैम्पू से धो रहा है. वीडियो पौड़ी जिले के श्रीनगर का है और श्रीनगर चारधाम यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव है. ऐसे में शैम्पू धुले हुए ये फल न सिर्फ स्थानीय लोग खाएंगे, बल्कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु भी इनका इस्तेमाल करेंगे.
दरअसल, जो वीडियो सामने आया है, उसमें फल विक्रेता झाग वाली बाल्टी में फलों को धो रहा था. जव वहां मौजूद व्यक्ति ने फल विक्रेता से पूछा कि वो सर्फ से क्यों धो रहा है, उसने जवाब दिया कि वो सर्फ से नहीं, बल्कि शैम्पू से फलों को धो रहा है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय निवासी लखपत भंडारी कहा कि अगर इस तरह पानी के बजाय शैम्पू से फल धोए जाएगे तो आप खुद सोच सकते है कि लोगों की सेहत पर क्या प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने खाघ विभाग ने फल विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है.