गया :बिहार के मगध प्रमंडल के किसानों को इस बार भारतीय खाद्य निगम बड़ी राहत देगा. भारतीय खाद्य निगम पिछले साल के क्रय मूल्य से करीब डेढ सौ रुपए प्रति क्विंटल इस बार अधिक देगा. पिछली बार 2125 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की गई थी. इस बार 2275 रुपए मूल्य किसानों को मिलेंगे.
15 मार्च से 15 जून तक खरीदारी : मगध प्रमंडल के गया के अलावे औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद और अरवल में क्रय केंद्र खोले गए हैं. ऐसे सेंटर बढाए भी जाएंगे. भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार की योजना के अनुसार रबी विपणन वर्ष 15 मार्च 2024 से 15 जून 2024 तक गेहूं क्रय का कार्य करेगा.
48 घंटे में किसानों को अकाउंट में मिलेगा भुगतान :इस संबंध में गया के गांधी मैदान समीप स्थित भारतीय खाद्य निगम कार्यालय के मंडल प्रबंधक जनार्दन पासवान ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम जिले के सभी किसानों से गेहूं का क्रय करेगा. 15 मार्च से लेकर 15 जून 2024 तक गेहूं का क्रय किया जाएगा. किसान अपना पंजीकरण कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर कराएं. ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर नियरेस्ट क्रय केंद्र के संबंधित स्थान पर गेहूं देंगे. उन्हें गेहूं का क्रय मूल्य 48 घंटे के भीतर उनके अकाउंट में डाल दिया जाएगा.