बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के लिए खुशखबरी, पिछले साल से ₹150 अधिक देकर गेहूं की खरीदारी करेगा भारतीय खाद्य निगम - गेहूं की खरीद

गेहूं के किसानों के लिए खुशखबरी और राहत वाली खबर है. पिछले वर्ष की तुलना में डेढ सौ रुपए मूल्य अधिक किसानों को मिलेंगे. पिछले साल 2125 रुपए गेहूं का क्रय मूल्य था, लेकिन इस बार यह क्रय मूल्य डेढ सौ रुपए बढ़कर 2275 कर दिया गया है. खास बात यह है कि 48 घंटे में सीधे गेहूं बेचने वाले उन किसानों के अकाउंट में क्रय मूल्य का भुगतान कर दिया जाएगा.

wheat Etv Bharat
wheat Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 9:00 PM IST

गया :बिहार के मगध प्रमंडल के किसानों को इस बार भारतीय खाद्य निगम बड़ी राहत देगा. भारतीय खाद्य निगम पिछले साल के क्रय मूल्य से करीब डेढ सौ रुपए प्रति क्विंटल इस बार अधिक देगा. पिछली बार 2125 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की गई थी. इस बार 2275 रुपए मूल्य किसानों को मिलेंगे.

15 मार्च से 15 जून तक खरीदारी : मगध प्रमंडल के गया के अलावे औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद और अरवल में क्रय केंद्र खोले गए हैं. ऐसे सेंटर बढाए भी जाएंगे. भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार की योजना के अनुसार रबी विपणन वर्ष 15 मार्च 2024 से 15 जून 2024 तक गेहूं क्रय का कार्य करेगा.

48 घंटे में किसानों को अकाउंट में मिलेगा भुगतान :इस संबंध में गया के गांधी मैदान समीप स्थित भारतीय खाद्य निगम कार्यालय के मंडल प्रबंधक जनार्दन पासवान ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम जिले के सभी किसानों से गेहूं का क्रय करेगा. 15 मार्च से लेकर 15 जून 2024 तक गेहूं का क्रय किया जाएगा. किसान अपना पंजीकरण कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर कराएं. ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर नियरेस्ट क्रय केंद्र के संबंधित स्थान पर गेहूं देंगे. उन्हें गेहूं का क्रय मूल्य 48 घंटे के भीतर उनके अकाउंट में डाल दिया जाएगा.

जनार्दन पासवान, मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, गया

''भारतीय खाद्य निगम पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं क्रय करेगा. फिलहाल में गया में तीन, औरंगाबाद में तीन, नवादा में दो, जहानाबाद में दो और अरवल में एक गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. यह केंद्र और भी बढ़ाए जाएंगे. क्रय केंद्र से दूरी ज्यादा होने पर नया केंद्र स्थापित किया जाएगा और इससे कोई परेशानी किसानों को गेहूं बेचने में नहीं होगी.''- जनार्दन पासवान, मंडल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, गया

ये भी पढ़ें :-

मूल्य नियंत्रण के लिए 3.46 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 13,164 मीट्रिक टन चावल की बिक्री

Patna News: पटना में हुई गेहूं की क्रॉप कटिंग, NSSO की टीम ने किया आकलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details