रीवा। लोकसभा चुनाव के बीच कुछ वीडियो सोशल मीडिया में जमकर धमाल मचाने के साथ ही सियासी भूचाल भी ला रहे हैं. बीते दिनों बिहार की रहने वाली मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने अपने ही अंदाज में रीवा के स्थानीय सत्तधारी नेताओ को कटघरे में खड़ा करते हुए सवालिया निशान लगाए थे. जिसमें वीडियो के माध्यम से नेहा सिंह राठौर ने पूछा था कि"रीवा में का बा".इसके बाद रविवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल होने लगा जिसमें एक महिला नेहा सिंह राठौर के ही अंदाज में उन्हें करारा जवाब देते हुए दिखाई दे रहीं हैं और बता रहीं हैं कि "रीवा में सब बा".
चुनावी सरगर्मी के बीच वायरल वीडियो
नेताओं के साथ जनता भी चुनावी सरगर्मी में डूबी हुई है. नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले करने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया में वीडियो जारी करके पक्ष और विपक्षी दलों पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहें हैं. बीते दिनो बिहार की रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने स्थानीय सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं पर गाने के माध्यम से सवालिया निशान लगाए थे.
नेहा सिंह को उसी अंदाज में करारा जवाब
वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने गाने के माध्यम से पूछा था कि "रीवा में का बा" लेकिन अब एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नेहा सिंह राठौर के अंदाज में ही उन्हें गीत के माध्यम से करारा जवाब देते हुए दिखाई दे रहीं है. इस बार वायरल वीडियो वाली महिला कह रही हैं कि "रीवा में सब बा".
दिव्यानी पाण्डेय ने बताया "रीवा में सब बा"
नेहा सिंह राठौर को उन्हीं के अंदाज में जवाब देने वालीं दिव्यानी पाण्डेय हैं और वह भी एक मशहूर लोक गायिका हैं जो कि रीवा की ही निवासी है. वायरल वीडियो में दिव्यानी पाण्डेय ने नेहा सिंह राठौर को उन्हीं के अंदाज में उन्हें करारा जवाब दिया है. वायरल वीडियो में दिव्यानी पाण्डेय कहती हुईं दिखाई दे रहीं है कि "रीवा में सब बा ए हो नेहा रीवा में सब बा", "अनुशासित सरकार बा चारों ओर बहार बा".
बीते दिनों वायरल हुआ था नेहा सिंह का वीडियो
बता दें की बीते दिनों वायरल हुए वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने अपने अंदाज में गाने के माध्यम से स्थानीय सांसद और रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा पर विकास कार्यों को लेकर घेरने का प्रयास किया था. जिसमें उन्होंनें डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को भी निशाने पर लिया था.