भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों को 1573 करोड़ रुपये की सौगात दी है. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में शनिवार को आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी बहनों के खाते में नवंबर माह की 1250 रुपये की राशि ऑनलाइन भेजी. इससे पहले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने साढ़े चार सौ से अधिक दिव्यांगजनों को भी सवा करोड़ की राशि से लैपटॉप, मोटराइज्ड ट्रायसाइकल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए.
दरअसल इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में लाड़ली बहन योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1.29 करोड़ रुपये के रूप में नवंबर माह की किस्त जमा कराई. सभी बहनों के खाते में उन्होंने 1250 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया. इस कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रामीण हाट बाजार कार्यक्रम में 450 से अधिक दिव्यांग जनों को लैपटॉप, मोटर साइकिल सहित अन्य उपकरण वितरण किया.
बहनों के सशक्तिकरण का ऐतिहासिक क्षण...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 9, 2024
आज इंदौर में 'प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 18वीं किस्त का अंतरण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व पात्र लाड़ली बहना हितग्राहियों को सिलेण्डर रीफिल की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक… pic.twitter.com/1HvlUYeV19
- 10 नवंबर को नहीं मिलेगी लाड़ली बहनों को 18वीं किस्त, मोहन यादव ने लिया नया फैसला
- लाड़ली बहनों को मिलेगा भाई दूज पर गिफ्ट! मोहन यादव का लाड़ली बहना योजना किस्त बढ़ाने का है प्लान
गौरतलब है लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि का 17 किस्तों में अंतरण किया गया है. इसके अतिरिक्त 250 रुपये की विशेष आर्थिक सहायता भी दी जा रही है. जिसके तहत प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में हर महीने 1250 रुपये जमा किए जा रहे हैं. प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में संचालित इस योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 18984 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है.
महिलाओं को पहले मिलते थे 1000 रुपये
पहले महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपये मिलते थे. अक्टूबर 2023 से इसमें 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद महिलाओं को 1000 से बढ़कर 1250 रुपये दिये जाने लगे हैं. जून 2023 से अब तक मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत कुल 17 किश्त जारी कर चुकी है.