ग्वालियर: महाराजपुरा क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 9 के छात्र ने फिनाइल पी लिया. आरोप है कि स्कूल के दो शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया. गंभीर हालत में छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र के पास से उसकी हैंडराइटिंग में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें इस आत्मघाती कदम के लिए उसने शिक्षकों को जिम्मेदार बताया है. पुलिस और तहसीलदार ने छात्र के बयान दर्ज किये हैं.
परिजनों का आरोप, शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने उठाया कदम
परिजनों का आरोप है कि तहसीलदार ने उनके सामने छात्र के बयान दर्ज नहीं किए हैं. बल्कि छात्र को शिकायत करने से बचने की सलाह दी है. दरअसल दीनदयाल नगर में रहने वाले कक्षा 9 का छात्र केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में पढ़ता है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल के दो अध्यापक रश्मि गुप्ता और दिवाकर शर्मा कई दिनों से उसे प्रताड़ित कर रहे थे. मारने-पीटने के अलावा उसे घंटों हाथ ऊपर करके खड़ा किया जाता था. जिससे परेशान होकर छात्र ने शुक्रवार को फिनायल पी लिया.
- दूसरी शादी के लिए पत्नी का मर्डर, सुसाइड दिखाने की कोशिश, जानिए कैसे हुआ खुलासा
- पन्ना में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट कर देगा हैरान, परिजनों ने बताई अजब बात
पुलिस कर रही मामले में जांच
घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. घटना की जानकारी होने पर जब माता-पिता घर लौटे तब छात्र को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तहसीलदार ने छात्र के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन माता-पिता का कहना है कि बयान उनके सामने दर्ज नहीं किए गए हैं. जबकि नाबालिग छात्र के बयान उनके परिजनों के सामने ही दर्ज किए जाते हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.