पटना:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भोजपुरी सितारे और गायक सभी भक्ति भाव में लीन नजर आए हैं. गीत संगीत में भी राम भजन ही सुनाई दे रहा है. इसी कड़ी में मशहूर लोक गायिका अमृता सिन्हा ने दो राम भजन हाल ही में रिलीज किए हैं. एक भजन के बोल है 'मंदिर बना दिया मोदी ने अंतर्मन मुस्काया है, अयोध्या हम भी जाएंगे बुलावा सबका आया है.' वहीं दूसरे भजन के बोल हैं 'सुंदर लगती आज बाला की, नगरी अपनी रामलाल की.'
अमृता ने दो भजन किया रिलीज:ईटीवी से खास बातचीत में अमृता सिन्हा ने कहा कि इस बात की बेहद खुशी है कि जिसका वर्षों से इंतजार था, जो हमारे पूर्वज नहीं देख सके वह इन आंखों को देखने को मिला है. जहां 500 वर्षों के बाद अयोध्या धाम में राम जी विराजमान हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने दो गीत गाए, पहले गीत के बोल गायक और संगीतकार विनय बिहारी ने लिखा है. जो इस घड़ी का इंतजार कर रहे राम भक्तों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं दूसरे गाने को गीतकार मनीष कुमार ने लिखा है.
'मंदिर बना दिया मोदी ने अंतर्मन मुस्काया है', अमृता सिन्हा ने गीत गाकर जताई खुशी - लोक गायिका अमृता सिन्हा
Consecration of Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोगों में उत्साह देखने को मिला है. भोजपुरी लोक गायिका अमृता सिन्हा भी इस मौके पर राममय नजर आईं. प्राण प्रतिष्ठा पर उन्होंने ने भी अपने दो गानों को रिलीज किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Etv Bharat
Published : Jan 23, 2024, 1:44 PM IST