हरिद्वार: प्रचंड ठंड का प्रकोप धर्मनगरी हरिद्वार में भी नजर आ रहा है. आज यहांफिर कोहरा छा गया. कोहरे और शीतलहर के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है, ठंड से लोग बेहाल हैं और खुद को बचाने के लिए गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे हैं.
आज फिर सुबह से ही धर्मनगरी हरिद्वार में घना कोहरा छाया नजर आया. कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ने वाले वाहनो की रफ्तार धीमी हो गई और विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. ताकि किसी भी दुर्घटना को टाला जा सके.
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर वाहनों की धीमी रफ्तार
कोहरे के कारण स्कूली बच्चों, अभिभावकों और कामकाजी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे की मार के बीच भी लोग तमाम दुश्वारियों को मात देकर अपनी दिनचर्या में लगे रहे. कोहरे के कारण हरिद्वार-देहरादून हाईवे सहित शहर की अन्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बहुत धीमी हो गई. कुछ स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें भी देखने को मिली. मौसम में ठंड और बढ़ने के कारण सुबह काम पर जाने वाले लोग और स्कूली बच्चे ठिठुरते नजर आए.