काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने 2 दिन के अंदर 40 लाख के करीब नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. गुरुवार शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका. कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 6 लाख रुपए बरामद हुए.
19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव हैं. लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत एसएसपी उधमसिंह नगर द्वारा चेकिंग हेतु गठित FST (Flying Surveillance Team) के द्वारा गुरुवार शाम आईटीआई थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. टीम ने पुलिस के साथ लोहिया पुल बॉर्डर एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या DL 1ZB 5573 को रोककर उसकी तलाशी ली. कार से 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए.
पुलिस के द्वारा कार को जब चेक किया गया तो कार की पिछली सीट पर एक बैग मिला. उक्त बैग में 06 लाख रुपए बरामद हुए. कार में सवार दो लोगों ने उक्त बरामद धनराशि को अपना बताया गया. उन्होंने बताया कि उनकी गुड़गांव में लॉजिस्टिक की कंपनी है. आज गुड़गांव से धामपुर अपने ड्राइवरों को वेतन देने के लिए उक्त धनराशि को लेकर जा रहे थे. लेकिन दोनों के द्वारा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए.
वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. बिना वैध कागजातों के इतनी बड़ी धनराशि ले जाना प्रतिबंधित है. अतः उक्त बरामद धनराशि को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलांस टीम) द्वारा की जा रही है. बरामदगी के संबंध में संबंधित को सूचित किया जा रहा है. इस दौरान एफएसटी ने 500 रुपए के 1200 नोट कुल 06 लाख रुपए बरामद किए.
ये भी पढ़ें:
- निर्वाचन आयोग की टीम ने पकड़ा कालाधन! चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका, जानिए आचार संहिता में आप कितने रुपए लेकर चल सकते हैं
- काशीपुर में कार से 33 लाख की नकदी बरामद, आयकर विभाग ने कब्जे में लिया, जांच में जुटी टीम
- पैसा ही पैसा! कट्टों में भरे थे नोट, खोलते ही फर्श पर बिखरे, घंटों गिनते रहे अधिकारी
- निर्वाचन आयोग की सख्ती, 16 दिनों में 3.59 करोड़ के कैश समेत 10 करोड़ 71 लाख के माल की जब्ती
- गंगोलीहाट में कार से भारी मात्रा में कैश बरामद, स्मैक के साथ युवक भी गिरफ्तार