कांकेर: 54 गांवों के लोग फ्लोराइड वाला पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं. बच्चे, बूढ़े और नौजवान सभी फ्लोराइड की मात्रा पानी में ज्यादा होने से फ्लोरोसिस नामक बीमारी की गिरफ्त में आते जा रहे हैं. सभी उम्र के लोगों के दांतों का रंग तेजी से पीला पड़ता जा रहा है. बच्चों के दांत तो अभी से खराब होने लगे हैं. फ्लोराइड युक्त पानी पीने से लोगों को हड्डी से जुड़े रोग भी तेजी से हो रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कैंप लगाया गया है. स्वास्थ शिविर में आने वालों की जांच की जा रही है. प्रभावितों को दवाएं और जरुरी सामान भी दिया जा रहा है.
फ्लोराइड वाला पानी कर रहा बीमार: पानी में सीमित मात्रा में फ्लोराइड हो तो ठीक होता है. अगर पानी में फ्लोराइड की मात्रा तय मानकों से ज्यादा होगी तो वो हमारे शरीर पर बुरा असर डालेगी. कांकेर के इन 54 गांवों में कुछ ऐसा ही हो रहा है. ग्राउंड वाटर में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से गांव वालों को दांतों और हड्डियों की बीमारी हो रही है. मेडिकल कैंप के जरिए लोगों को जागरुक करने की कोशिश की जा रही है. गांव वालों से फ्लोराइड वाला पानी नहीं पीने की सलाह दी जा रही है. गांव वालों की मजबूरी है कि वो पानी कहां से लाकर पीएं.