राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम रमन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम साय ने कहा कि हमारे प्रदेश के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाया है. आज सावन महीना का सोमवार है,आज हमारा सौभाग्य रहा कि भोरमदेव में भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना की और उनसे छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना किए हैं.अमरकंटक से नर्मदा का जल लेकर के हजारों की संख्या में कांवड़िएं लोग दो दिन पैदल चलकर खाली पैर आते हैं.इसके बाद भोरमदेव में जलाभिषेक करते हैं. पिछले समय में उनके साथ काफी जुल्म हुआ था. इस बार फूलों की वर्षा उनके ऊपर की गई है.
राजनांदगांव में कांवड़ियों का स्वागत :वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया.रमन सिंह ने ताशा बजाकर कांवड़ियों का उत्साहवर्धन किया. हर साल सावन माह में कांवरिएं पदयात्रा करके शिव मंदिर में जल चढ़ाते हैं. डॉ रमन सिंह ने शहर के नंदई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ शहर के मोहारा शिवनाथ नदी से जल लेकर जा रहे कांवड़ियों का स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की.साथ ही साथ सभी को सावन के पावन पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी.