पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिला स्कूल मैदान में फूलों की होली खेली गई. इस होली में जोगीरा गीत पर बूढ़े बुजुर्ग झूमते नजर आए तो वहीं बच्चों ने भी होली गीतों पर जमकर डांस किया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने होली पर झूमते गाते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामना दी.
वृंदावन के तर्ज पर फूलों की होलीः बता दें कि होली से पहले पूर्णिया में पुष्प की होली खेलने की एक प्रथा चलती आ रही है, जिस प्रकार वृंदावन में पुष्पों की होली मनाई जाती है ठीक उसी तरह पूर्णिया जिला स्कूल मैदान में भी ये देखना को मिला. जोगीरा सा रा रा की धुन पर जहां बच्चों ने ठुमके लगाए वहीं बूढ़े बुजुर्गों की हड्डियों में भी जान आ गई. उन्होंने भी पुष्प की होली का खूब मजा लिया.
लोगों ने होली का जमकर लुत्फ उठायाः समाज के विभिन्न वर्गों से जमा हुए लोगों ने इस पुष्प होली का जिला स्कूल मैदान में जमकर लुत्फ उठाया. होली के रंग में डूबे हुए लोग पुष्प की होली के साथ नाचते गाते दिखे. वहीं जोगीरा सा रा रा गीत पर तबला, ढोलक हाथो में लेकर मस्ती करते हुए भी दिखे.