छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बाढ़ के हालात, उफान पर नदी नाले, निचली बस्तियां डूबी, स्कूलों में भरा पानी, बस स्टैंड बना स्वीमिंग पूल - Flood situation in Balod - FLOOD SITUATION IN BALOD

Flood situation in Balod छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पिछले तीन दिनों की बारिश ने स्थिति गंभीर बना दी है. नदी नाले उफान पर है. कई बस्तियों में पानी भर गया है. कलेक्टर ने लोगों से नदी नालों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है. Rain in balod

Flood situation in Balod
बालोद में बारिश के बाद बाढ़ के हालात (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:33 AM IST

बालोद:बीते 3 दिनों से हो रही बारिश ने बालोद में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. जलभराव के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. पहले दिन कार सहित नाले में डूबने से भानपुरी निवासी एक डॉक्टर की मौत हो गई तो दूसरे दिन मुल्लेगुडा निवासी एक युवक बाढ़ की चपेट में आया. जिससे उसकी मौत हो गई. बीता रात एक 6 लोगों से भरी कार बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा और बरही के बीच बने नाले में बह गई. हालांकि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन कार नाले में बह गई है. पानी कम होने के बाद कार का रेस्क्यू किया जाएगा.

बालोद में बारिश के बाद बाढ़ के हालात (ETV Bharat Chhattisgarh)

तेजी से जलाशयों का बढ़ा जलस्तर:मानसून से पहले तांदुला जलाशय का जलस्तर सबसे निचले स्तर पर था लेकिन दो दिनों से हुई बारिश की वजह से तेजी से जलभराव दर्ज किया गया है. वर्तमान ने जलाशय दो दिनों के बारिश के बाद 23 फीट तक चला गया है. बता दें कि तांदुला जलाशय का कैचमेंट एरिया जंगल क्षेत्र होने की वजह से पानी का स्तर और तेजी से बढ़ सकता है. मंगलवार शाम तक पानी का स्तर 2 फीट और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.तांदुला जलाशय में 20% जल भरा हुआ है. गोंदली जलाशय में 12 और खरखरा जलाशय में 25 प्रतिशत जल भरा हुआ है. मटिया मोती जलाशय में 30 प्रतिशत पानी भरा हुआ है.

शहर के बस स्टैंड में भरा पानी:शहर का बस स्टैंड स्विमिंग पूल में तब्दील हो चुका है. बस स्टैंड के बाजू से गुजरने वाले एनएच 930 के निर्माण के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है. बस स्टैंड में 3 फीट तक पानी भर गया. जिसके कारण आवागमन प्रभावित रहा. बड़े टायर वाली गाड़ियां बस स्टैंड में घुस पा रही है लेकिन छोटी गाड़ियों का घुसना असंभव हो गया है.

आधा दर्जन स्कूलों में भरा पानी:बारिश के वजह से आधा दर्जन स्कूलों में ताला लगा हुआ है. जिसमें गुरुर तहसील के स्कूल सबसे ज्यादा शामिल है. स्कूलों में पानी भरने से बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. इसी तरह का हाल कुछ शासकीय दफ्तरों का रहा. जहां बारिश के कारण कर्मचारियों की संख्या काफी कम रही.

कई घरों में भरा पानी:बारिश की वजह से बालोद शहर के कई घरों में पानी भर गया है. निचली बस्तियों और और कई अवैध कॉलोनियों में पानी भर चुका है. रेलवे कॉलोनी भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है. लगातार बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है.

कलेक्टर ने की आम जनता से सावधानी बरतने की अपील:कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने प्रदेश के साथ-साथ बालोद जिले में लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. नदी नालों और जलभराव वाले जगहों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है. उफनते हुए नालों के आसपास नहीं जाने को कहा गया है.

धमतरी में लगातार भारी बारिश से टूटा कई गांवों का सम्पर्क, सिंदूर नदी में आई बाढ़ - heavy rains in Dhamtari
बारिश में सड़क पर धमतरी के 6 परिवार, एक बार इनकी गुहार सुन लो सरकार - Dhamtari Liquor Shop Employees
दुर्ग के शिवनाथ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति, पूर्व विधायक ने संभाला मोर्चा - Durg Shivnath river water released

ABOUT THE AUTHOR

...view details