उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ के इस मंदिर में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, यात्रा पूरी कर चढ़ाया हाजिरी का जल - Meerut News - MEERUT NEWS

श्रावण मास की शिवरात्रि के पर्व पर मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मन्दिर में शिवभक्त (Kanwar Yatra 2024) कांवड़ियों में जलाभिषेक किया. वहीं कांवड़ यात्रा पूरी करने के बाद हाजिरी का जल चढ़ाया गया.

मेरठ में औघड़नाथ मंदिर पर उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब
मेरठ में औघड़नाथ मंदिर पर उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 10:40 AM IST

मेरठ के इस मंदिर में उमड़े कांवड़िए. (video credit: etv bharat)

मेरठ : शिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में भोलेनाथ के भक्तों का पूरी तरह से कब्जा है. यूपी वेस्ट के मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मन्दिर में शिवभक्त कांवड़ियों में जलाभिषेक किया. वहीं, उससे पहले कांवड़ यात्रा पूरी करने के तुरंत बाद हाजिरी का जल चढ़ाया गया. औघड़नाथ मन्दिर में शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा शिवभक्त दोपहर तक जलाभिषेक कर चुके थे. वहीं, चतुर्दशी के प्रारम्भ होते ही हरिद्वार गौमुख और अन्य स्थानों से कांवड़ लेकर पंहुचे कांवड़ियों का निरंतर जलाभिषेक के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है. सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतार लग गई.


कांवड़ लेकर आए शिवभक्तों ने अपनी यात्रा के बारे में बताया कि उत्तराखंड में उस तरह के इंतजाम नहीं थे, जैसे इंतजाम शिवभक्तों के लिए यूपी में किये गए हैं. प्रशासन के द्वारा शिवभक्तों पर हुई पुष्पवर्षा से भी भोलेनाथ के भक्त प्रसन्न हैं. बता दें कि श्रावण मास में हर दिन हजारों की संख्या में शिवभक्त मेरठ के छावनी एरिया में स्थापित प्रसिद्ध मंदिर में जलाभिषेक करते हैं, जबकि शिवरात्रि के मौके पर तो कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों की संख्या तो लाखों में होती है.

मन्दिर के मुख्य पुजारी पण्डित सारंग त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर तक एक लाख से ज्यादा शिवभक्त जलाभिषेक कर चुके हैं. वहीं, शिवभक्तों में गजब का उत्साह है. बता दें कि देश में जो 1857 में क्रांति का बिगुल फूंका गया था तो उस वक्त इसी शिवमंदिर को क्रांति का उद्गम स्थल कहा जाता है. पीएम मोदी, सीएम योगी समेत अनेक देश की प्रसिद्ध हस्तियां यहां आ चुके हैं. इस मंदिर में लाखों की संख्या में लोग विशेष पर्व पर पहुंचते हैं. शिवभक्तों की आस्था का पश्चिमी यूपी का बड़ा केंद्र औघड़नाथ मन्दिर को माना जाता है. यहां बड़ा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाता है, वहीं एटीएस से लेकर सेना का पहरा भी यहां पुलिस के अलावा रहता है.

यह भी पढ़ें : सावन शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, दोपहर तक 94325 लोगों ने की पूजा, नमामि गंगे ने किया जागरूक - Sawan Shivratri 2024

यह भी पढ़ें : सावन शिवरात्रि के दिन बढ़े सोने-चांदी के भाव, जानें आपके शहर में क्या है रेट - Gold Silver Prices Today

ABOUT THE AUTHOR

...view details