ललितपुर: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. इसके चलते यूपी के कई जिलों में बीते दो दिनों से तेज बारिश हो रही है. पहाड़ों और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में हो रही तेज बरसात का भी असर यूपी में दिख रहा है. नदियों में पानी छोड़ा गया है. इससे इन जिलों में भी बाढ़ आ गई है. प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर, लखीमपुर खीरी जिलों के साथ बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में बाढ़ का स्थिति बन गई है.
ललितपुर में बांध के गेट खोल दिए गए, जिससे कई गांव डूब गए. (Video Credit; ETV Bharat) मुरादाबाद और बिजनौर में तो सड़कों पर नावों चलने के हालात बन गए. ललितपुर में तीन बांधों के सभी गेट खोलने पड़ गए. यहां पर सबसे ज्यादा विकट स्थिति है. एक दर्जन से अधिक मार्गों पर आवागमन बाधित हुआ है. जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार की दोपहर में स्कूल से लौट रहा एक बच्चा नाले में बह गया. इससे उसकी मौत हो गई.
ललितपुर शहर की बात करें तो नालियों की सफाई न होने से मोहल्ले में तालाब जैसे हालात मिले, जिससे सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है. गुरुवार की सुबह से तेज बारिश के चलते गोविंद सागर बांध का जल स्तर बढ़ गया जिससे बांध के 16 गेट खोले गए. इससे गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के घरों में रखे समान कपड़े अन्य जरूर समान खराब हो गए हैं.
ललितपुर की सड़कों पर जलभराव हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat) टंकी पर काम कर रहे दो मजदूर पानी के बीच में फंसे: कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरूनगर देवगढ़ रोड निवासी 59 वर्षीय सुजान सिंह पुत्र गजाधर झा व 45 वर्षीय शादीलाल पुत्र बारेलाल झा ग्राम जिजयावन में बन रही पानी की टंकी पर काम कर रहे थे. बुधवार को हुई बारिश के चलते पानी की टंकी के पास चारों ओर 15 फीट तक पानी भर गया, जिसके चलते वह लोग वहां फंस गये. सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह मौके पर पहुंंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला.
जहाजपुर के नाले में बही गाड़ी: ललितपुर में हो रही बारिश के बीच ग्राम जहाजपुर निकले नाले में एक टाटा मैजिक लोडिंग गाड़ी पानी में बह गई. कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नेहरूनगर निवासी बृजेन्द्र सिंह व छोटे परमार बुधवार को सुबह थाना जाखलौन के ग्राम जहाजपुर में टाटा मैजिक लोडिंग गाड़ी लेकर गए थे. मार्ग से निकले नाले के उफान पर चलने के चलते गाड़ी डूब गई. चालक ने पानी के बीच गाड़ी को निकालने का प्रयास किया लेकिन, वह बह गई. किसी प्रकार मैजिक में सवार बृजेन्द्र व छोटे ने तैरकर पेड़ को पकड़ लिया व अपनी जान बचाई. ग्रामीणों को जानकारी हुई, तो पूर्व प्रधान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित निकाला.
बांध का पानी गांवों में घुसा, सड़कें और खेत डूब गए. (Photo Credit; ETV Bharat) बीज गोदाम में भरा पानी, लाखों का नुकसान: ललितपुर में हो रही बारिश के चलते कस्बा बिरधा स्थित बीज गोदाम में जलभराव हो गया, जिसके चलते लाखों रुपए के बीज भीग गए. वहां रखे अभिलेख भी गीले हो गए. राजकीय कृषि रक्षा इकाई की गोदाम कस्बा बिरधा में संचालित है.
तीन बांधों के गेट खोले गए:देर रात से जिले में हो रही निरंतर बारिश से नदी, नाले उफना गए हैं. सिंचाई विभाग के अफसरों ने बढ़ते जलस्तर को देखकर गोविंद सागर बांध, कचनौदा बांध एवं उटारी बांध के गेट खोल दिए हैं, जिससे अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है. वहीं, दिन में कई स्कूलों व घरों में बारिश का पानी घुस गया एवं कई अन्य स्थानों पर नालों के उफनाने से आवागमन भी बाधित हो गया.
ये भी पढ़ेंःयूपी में बारिश का पैटर्न बदला; जून में तरसाया, जुलाई में तड़पाया, अब सप्ताहभर तेज बरसात का अलर्ट