बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बांध टूटा को 20 हजार लोग होंगे प्रभावित', दरधा नदी तटबंध से रिसाव होते ही मरम्मत करने में जुटा विभाग - BIHAR FLOOD

FLOOD IN PATNA: बिहार में बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. बड़ी नदियों के साथ साथ छोटी नदियां भी उफान पर है. पटना के मसौढ़ी में दरधा नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. रविवार को बांध से रिसाव की सूचना मिलने के बाद तटबंध की मरम्मत करायी गयी. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में दरधा नदी का बढ़ा जलस्तर
मसौढ़ी में दरधा नदी का बढ़ा जलस्तर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 12:54 PM IST

मसौढ़ी में दरधा नदी का बढ़ा जलस्तर (ETV Bharat)

पटनाःपुनपुन और मोरहर नदी के बाद अब दरधा नदी भी उफान पर है. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से दरधा नदी में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार की देर शाम से ही जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली. मसौढ़ी में पुराने तटबंध से रिसाव होने लगा है. मिट्टी अंदर से खोल बनाकर तेज धार में बहने लगी है जिसके कारण आसपास के गांव के लोग भयभीत हो गए हैं.

मरम्मत करा रहा विभागः सूचना पाकर जल संसाधन विभाग की टीम आनन-फानन में पहुंची और तटबंध को दुरुस्त करने में जुट गयी है. जगह-जगह पर तटबंध कटावरोधी कार्य किया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि सभी चौकीदारों को अलर्ट किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में जो तटबंध है उसकी सुरक्षा करें. बीडीओ ने बताया कि लोगों से कहा गया है कि जहां कहीं भी पानी के बहाव से तटबंध टूटे तो इसकी सूचना विभाग को दें ताकि समय रहते तटबंध को दुरुस्त करें.

"धनरूआ थाना क्षेत्र के देवदाहा पंचायत के सेवधा और बहोरीचक के बीच तटबंध में रिसाव की खबर मिली थी. सूचना पाकर जल संसाधन विभाग तटबंध कार्य करने में जुट गई है. लोगों से अपील की गयी है कि किसी प्रकार की कोई खबर होती है तो इसकी सूचना विभाग को दें. बाढ़ से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद है."-सीमा कुमारी, बीडीओ, मसौढ़ी

20 हजार लोग प्रभावित होंगेः बीडीओ ने बताया कि दौलता गांव के पास भी आहार पाईन का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में जा रहा था जिसे दुरुस्त कर लिया गया है. आपको बता दें कि पूरे धनरूआ के 20 पंचायत में से तकरीबन आठ पंचायत हर बार प्रभावित होती हैं. इससे करीब 20000 लोग हर साल प्रभावित होते हैं. हालांकि बाढ़ से पहले ही प्रशासन अपनी पूरी तैयारी में जुटा है.

यह भी पढ़ेंःमसौढ़ी में नदियों का जल स्तर बढ़ने से कई गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट - Bihar Flood

ABOUT THE AUTHOR

...view details