उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पहुंच गई लखनऊ, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा - Lucknow Airport - LUCKNOW AIRPORT

गोरखपुर से दिल्ली जा रही अलायंस एयर की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारनी पड़ी. इस पर यात्री भड़क गए .

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 10:40 PM IST

लखनऊ : गोरखपुर से दिल्ली जा रही अलायंस एयर की उड़ान तकनीकी खराबी के बाद लखनऊ डायवर्ट हो गई. इस उड़ान के यात्रियों ने बुधवार-गुरुवार की रात खूब हंगामा किया. एयरलाइंस इन यात्रियों को पूरा पैसा वापस करने की बात कर रही थी. जबकि यात्री दूसरी उड़ान से दिल्ली भेजे जाने की मांग कर रहे थे. आखिरकार रात सवा दो बजे काफी समझाने के बाद यात्री शांत हुए.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक अलायंस एयर की उडान (9आई-810) गोरखपुर एयरपोर्ट पर रात 09:38 बजे उतर थी. विमान ने गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए 10:20 बजे उड़ान भरी. लेकिन कुछ देर बाद ही पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चल गया. जिसके बाद विमान के पायलट ने एटीसी से मदद मांगी. लेकिन गोरखपुर एटीसी ने पायलट क़ो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट एटीसी से सम्पर्क कर लखनऊ उतरने का निर्देश दिया. रात करीब 11:20 बजे विमान क़ो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सकुशल उतारा गया.

एयरलाइन अधिकारियो की सूचना पर पहुची इंजीनियरों की टीम ने विमान की तकनीकी खराबी दूर करने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और तुरंत तकनीकी खराबी दूर करने से मना कर दिया. बताया गया कि तकनीकी खराबी दूर करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाना पड़ेगा. ऐसे में उड़ान (9आई- 810) निरस्त कर दी गई. इधर जब इसकी जानकारी हुई तो यात्रियों ने इस पर हंगामा शुरू कर दिया. यह 72 सीटों वाला एटीआर विमान था, जिसमें 55 यात्री सवार थे.

यह भी पढ़ें : गर्मी की छुट्टियों में रेलवे लखनऊ से चलाएगी समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट - Summer Special Trains

यह भी पढ़ें : गर्मियों की छुट्टियों में घूमने-फिरने के लिए हो जाइए तैयार, रेलवे चलाएग छह जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, लखनऊ से होकर गुजरेंगी सभी - Summer Special Trains

ABOUT THE AUTHOR

...view details