लखनऊ : गोरखपुर से दिल्ली जा रही अलायंस एयर की उड़ान तकनीकी खराबी के बाद लखनऊ डायवर्ट हो गई. इस उड़ान के यात्रियों ने बुधवार-गुरुवार की रात खूब हंगामा किया. एयरलाइंस इन यात्रियों को पूरा पैसा वापस करने की बात कर रही थी. जबकि यात्री दूसरी उड़ान से दिल्ली भेजे जाने की मांग कर रहे थे. आखिरकार रात सवा दो बजे काफी समझाने के बाद यात्री शांत हुए.
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक अलायंस एयर की उडान (9आई-810) गोरखपुर एयरपोर्ट पर रात 09:38 बजे उतर थी. विमान ने गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए 10:20 बजे उड़ान भरी. लेकिन कुछ देर बाद ही पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चल गया. जिसके बाद विमान के पायलट ने एटीसी से मदद मांगी. लेकिन गोरखपुर एटीसी ने पायलट क़ो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट एटीसी से सम्पर्क कर लखनऊ उतरने का निर्देश दिया. रात करीब 11:20 बजे विमान क़ो चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सकुशल उतारा गया.