सस्ती एयरलाइन का लाभ लेने वाला किसान परिवार. अलीगढ़: एक गरीब किसान ने अपने माता-पिता को हवाई जहाज से यात्रा कराकर अयोध्या श्री राम मंदिर के दर्शन कराए हैं. किसान ने ऐसा केंद्र सरकार की उड़ान योजना का लाभ लेते हुए किया है. जिसके तहत उसको सिर्फ 99 रुपए का बेसिक किराया लगा.
दरअसल, अलीगढ़ एयर पोर्ट पर 99 रुपये में हवाई यात्रा की सुविधा दी जा रही है. लखनऊ के लिए 99 रुपए का बेसिक किराया रखे जाने से अब गरीब परिवार भी हवाई यात्रा कर रहे हैं. बीपीएल कार्ड धारकों को यह सुविधा दी गई है.
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से बीडीके ग्रुप व फ्लाइ बिग का यह प्रयास है. जिसमें देश के आम नागरिक को हवाई सफर कराया जा रहा है. हालांकि हवाई यात्रा करने का यह सिलसिला पूरे अप्रैल महीने तक चलेगा.
इसके तहत ऐसे यात्रियों के लिए पांच सीट आरक्षित की गई हैं. जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है. जहां 99 रुपए बेस किराये के साथ शुल्क 354 रुपए अदा कर आर्थिक कमजोर लोगों को 19 सीटर जहाज से अलीगढ़ - लखनऊ तक यात्रा कर रहे हैं.
इस सुविधा का लाभ लेकर हवाई यात्रा करना अलीगढ़ में रामनगर तेहरा मोड़ के रहने वाले मुकेश कुमार के लिए सपनों जैसा था. मुकेश की ख्वाहिश थी कि वह अपने माता-पिता को अयोध्या दर्शन कराए. पिछले 10 साल से इस ख्वाहिश को पूरी नहीं कर पा रहे थे.
जब उन्हें 99 रुपए में हवाई सफर के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने माता-पिता का हवाई टिकट बुक कराया और वाया लखनऊ होते हुए अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन के लिए गये. हालांकि मुकेश कुमार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि माता-पिता को हवाई जहाज की यात्रा करायेंगे.
मुकेश कुमार खेती का काम करते हैं. मंगलवार को अपने माता-पिता के साथ पहली बार अलीगढ़ हवाई पट्टी पहुंचे. वहीं, पिता ने अपने बेटे मुकेश कुमार को 100 साल का आशीर्वाद दिया. अशोक ने बताया कि कभी सोचा नहीं था कि भगवान श्री राम के दर्शन करने हवाई यात्रा करके जाऊंगा.
पिता अशोक कुमार बताते हैं कि हमारे बेटे की ख्वाहिश थी कि माता-पिता को अयोध्या दर्शन कराये और हवाई जहाज में एक बार जरूर बैठाएं. ऐसा ही बेटा सबको मिले और हर बेटा मां-बाप को तीर्थ यात्रा कराए.
अशोक कुमार ने बताया कि पहली बार हवाई जहाज में बैठ रहे हैं जिसकी अपार खुशी है. बेटे की वजह से अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन करने जा रहे हैं. उन्होंने बताायि कि 72 साल की उम्र में गुरुग्राम भी नहीं देखा, अयोध्या हमारे लिए बहुत दूर की बात थी. मां पार्वती ने बताया कि हवाई जहाज से दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं, बेटे की अयोध्या घूमाने की इच्छा पूरी हो रही है.
मुकेश बताते है कि मेरा सपना था कि अपने माता-पिता को अयोध्या घूमा कर लाऊं. उन्होंने बताया कि आजतक मैं हवाई जहाज छत से उड़ते हुए देखे थे. नजदीक से कभी नहीं देखा था, लेकिन हवाई जहाज में माता-पिता को बैठाने का सौभाग्य मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि एक टिकट टैक्स और जीएसटी के साथ 354 रुपए की है. बीडीके ग्रुप के चेयरमैन विशाल गर्ग ने बताया कि फ्लाई बिग और बीडीके ग्रुप ने गरीब लोगों के लिए 99 रुपए में हवाई जहाज से यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. यह बीपीएल परिवार के लिए है. मुकेश के परिवार में इससे बड़ा उत्साह है. मुकेश ने हवाई जहाज में माता-पिता को बैठने का सपना पूरा किया है.
ये भी पढ़ेंः पेरिस में शादी...माफिया धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी, जौनपुर से राजनीति, जानिए कौन हैं श्रीकला रेड्डी