छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बम की खबर निकली झूठी, आरोपी गिरफ्तार

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर में हुई. जांच के बाद फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला. झूठी खबर देने वाला पकड़ा गया.

EMERGENCY LANDING AT RAIPUR AIRPORT
बम की खबर निकली झूठी, आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Nov 14, 2024, 4:52 PM IST

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट पर आज नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद प्लेन को आनन फानन में रायपुर लैंड कराया गया. सभी मुसाफिरों को उतारकर फ्लाइट की चेकिंग की गई. पैसेंजर के सामानों की भी जांच की गई. जांच में किसी भी तरह का कोई संदिग्ध सामान या बम नहीं मिला. जांच पूरी होने के बाद उसी फ्लाइट को आगे के उड़ान के लिए रवाना किया गया. झूठी खबर देने वाला पकड़ा गया है.

जांच के दौरान प्लेन में नहीं मिला बम: रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉ एसडी शर्मा ने कहा कि बम की खबर हमें मिली थी. सूचना मिलते ही हमने नागपुर से कोलकाता जा रहे जहाज की आपात लैंडिंग रायपुर में कराई. एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों की मदद से जांच दल ने प्लेन की चेकिंग शुरु की. जांच के दौरान हमें मुसाफिरों और उनके लगेज में कोई भी ऐसा संदिग्ध सामान नहीं मिला.

एक आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने झूठी खबर देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम अनिमेष मंडल है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा के लिए कोर्ट में पेश किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अनिमेष मंडल नागपुर का रहने वाला है.

फ्लाइट में बम होने की खबर पूरी तरह से झूठी निकली. चेकिंग के बाद सभी यात्रियों को उसी जहाज से वापस कोलकाता के लिए रवाना किया गया. आगे की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं. :डॉ एस. डी. शर्मा, एयरपोर्टे, डायरेक्टर

जहाज में 187 यात्री थे सवार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद 187 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को तुरंत एयरपोर्ट पर उतरा गया. अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई. सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया है. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया. विमान को तुरंत खाली करवा कर सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच की.

एलायंस एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर से हड़कंप, कोलकाता से बिलासपुर के लिए भरी थी उड़ान
प्रार्थना महोत्सव के रद्द होने का विरोध, ईसाई समाज ने कही दोबारा आयोजन करने की बात
धान खरीदी से पहले प्रशासन एक्टिव, बलौदाबाजार से कवर्धा तक हुआ तगड़ा एक्शन
Last Updated : Nov 14, 2024, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details