मंडी जिले में भारी बारिश की चेतावनी, 3 दिन तक फ्लैश फ्लड को लेकर येलो अलर्ट जारी - Mandi Weather Update - MANDI WEATHER UPDATE
Flash Flood Alert in Mandi: हिमाचल में मानसून के बाद जहां एक ओर बारिश में कमी दर्ज की गई. वहीं, मंडी जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मंडी में आज और आगामी तीन दिनों के लिए फ्लैश फ्लड को लेकर चेतावनी जारी की है.
मंडी में फ्लैश फ्लड को लेकर अलर्ट जारी (File Photo)
मंडी:जिला मंडी के कुछ क्षेत्रों में मौसम विभाग ने तीन दिनों तक फ्लैश फ्लड आने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 24 और 26 जुलाई को मंडी जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि 25 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
नदी-नालों से दूर रहने की अपील
ऐसे में डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने फ्लैश फ्लड आने की चेतावनी को देखते हुए 24 और 26 जुलाई को जिले के आम नागरिकों और पर्यटकों से नदी-नालों, लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करने की अपील की है. उन्होंने इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के बचाव के लिए सभी पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें.
आपदा की स्थिति में इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि आपदा की स्थिति में सहायता के लिए पर्यटक व आम नागरिक जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01905.226201, 202, 203, 204 या फिर टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं.
उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
वहीं, डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि फ्लैश फ्लड या अन्य किसी आपदा की स्थिति में सहायता के लिए लोगों को शीघ्र मदद पहुंचाने के लिए जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यशील हैं.