हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के शोक में नूंह में नहीं झुकाया झंडा, कांग्रेस ने जिम्मेदारों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - FLAGS NOT LOWERED IN NUH

देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के शोक में नूंह शहर में शहीद पार्क खेड़ला में लहलहा रहा 100 फीट ऊंचा झंडा नहीं झुकाया.

Flags not lowered in Nuh
Flags not lowered in Nuh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 10:55 AM IST

नूंह:देश के पूर्व प्रधानमंत्री व देश के जाने-माने अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक आदेश पारित किया है. लेकिन हरियाणा के जिला मुख्यालय नूंह शहर में शहीद पार्क खेड़ला में लहलहा रहा 100 फीट ऊंचा झंडा नहीं झुकाया. जिसके चलते विपक्ष ने सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.

कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल: दरअसल, राजकीय शोक के दौरान देश का तिरंगा झुकाना होता है, लेकिन यह तिरंगा आम दिनों की तरह ऊंचा फहरा रहा है. इस बारे में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पूरा देश आज उनके सम्मान में केंद्र सरकार ने भी 7 दिन का शोक मनाने का फैसला किया है और नूंह जिले में तिरंगा नहीं झुकाया गया है. मैं समझता हूं कि यह सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है.

Flags not lowered in Nuh (Etv Bharat)

जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: साथ ही जिला प्रशासन की भी बड़ी नाकामी है. यह आदेशों की घोर उपेक्षा है. आफताब अहमद ने कहा कि सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों को यह आदेश गृह मंत्री ने पारित किए हैं और यह बहुत गंभीर विषय है. जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जब हम अपने वीर सपूत को एक ऐसी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, तो जो आदेश हैं उनकी अवहेलना क्यों की जा रही है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ को स्लम फ्री सिटी बनाना चाहते थे मनमोहन सिंह, पंजाब यूनिवर्सिटी से की राजनीति की शुरुआत, जानें उनके अनसुने किस्से

ये भी पढ़ें:हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details