नूंह:देश के पूर्व प्रधानमंत्री व देश के जाने-माने अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक आदेश पारित किया है. लेकिन हरियाणा के जिला मुख्यालय नूंह शहर में शहीद पार्क खेड़ला में लहलहा रहा 100 फीट ऊंचा झंडा नहीं झुकाया. जिसके चलते विपक्ष ने सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.
कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल: दरअसल, राजकीय शोक के दौरान देश का तिरंगा झुकाना होता है, लेकिन यह तिरंगा आम दिनों की तरह ऊंचा फहरा रहा है. इस बारे में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पूरा देश आज उनके सम्मान में केंद्र सरकार ने भी 7 दिन का शोक मनाने का फैसला किया है और नूंह जिले में तिरंगा नहीं झुकाया गया है. मैं समझता हूं कि यह सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है.