पश्चिम चंपारण (बेतिया) : पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद बिहार अलर्ट पर है. पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. सुबह से पूरे शहर में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस गस्त कर रही है. हर चौक-चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
बेतिया में किया गया फ्लैग मार्च :अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस अफसर भी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. आमजन को शांतिपूर्ण तरीके से रहने की अपील कर रहे हैं. आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है. पैदल आने-जाने वाले लोगों की भी तलाशी ली जा रही है. बेतिया के कालीबाग, सोआबाबू चौक, बसवरिया, इमली चौक, सागर पोखरा, महावत टोली, उज्जैन टोला, दरगाह मोहल्ला समेत पुलिस पूरे इलाके में फ्लैग मार्च पुलिस कर रही है.
तुरंत एक्शन का निर्देश : पुलिस अफसर को हिदायत दी गई है कि कोई अफवाह फैलाए या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसके ऊपर त्वरित कार्रवाई की जाए. बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को एहतियातन सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. खासकर सीमांचल के जिलों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.