राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए बंद किए गए रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉन, जानें इसके पीछे की वजह - Ranthambore National Park - RANTHAMBORE NATIONAL PARK

Ranthambore National Park, रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉनों को आगामी 4 माह के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब पर्यटक 1 से 5 जॉन के क्षेत्रों में बाघ-बाघिनों की अठखेलियों का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे.

Ranthambore National Park
रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉन बंद (ETV BHARAT Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 9:17 PM IST

सवाई माधोपुर. विश्व विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉनों को आगामी 4 माह के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब पर्यटक 1 से 5 जॉन के क्षेत्रों में बाघ-बाघिनों की अठखेलियों का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे. दरअसल, हर साल मानसून के मौसम में पार्क के पांच जॉनों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. इसकी मुख्य वजह नेशनल पार्क में बरसात के दिनों में कच्चे रास्ते खराब हो जाते हैं. इस कारण यहां अनहोनी होने के अंदेशा बने रहते हैं. ऐसे में हर साल 1 जुलाई से 30 सितंबर तक नेशनल पार्क के एक से पांच नंबर के जॉन को बंद कर दिया जाता है.

ऐसे में नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटक जॉन संख्या 6 से 10 में बाघों को अठखेलियां देख सकते हैं. वहीं, वन्यजीव विशेषज्ञों की मानें तो बरसात वन्यजीवों का प्रजनन का समय होता है. यह भी एक कारण है कि बरसात के दिनों में पार्क में पर्यटकों के प्रवेश को रोका जाता है और यहां के होटल संचालकों को भी रंग रोगन, साफ-सफाई का समय मिल जाता है.

इसे भी पढ़ें -रणथंभौर नेशनल पार्क में इस वजह से लंगड़ाते दिखी सुल्ताना - Sultana Seen Limping

वहीं, पार्क का नया सत्र 1 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगा, जिसके बाद पर्यटक यहां वन्यजीवों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे. वन विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा नए सत्र 1 अक्टूबर को रणथंभौर नेशनल पार्क में आने वाले देसी-विदेशी सैलानियों को राजस्थानी परंपरानुसार तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details