सवाई माधोपुर. विश्व विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉनों को आगामी 4 माह के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब पर्यटक 1 से 5 जॉन के क्षेत्रों में बाघ-बाघिनों की अठखेलियों का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे. दरअसल, हर साल मानसून के मौसम में पार्क के पांच जॉनों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. इसकी मुख्य वजह नेशनल पार्क में बरसात के दिनों में कच्चे रास्ते खराब हो जाते हैं. इस कारण यहां अनहोनी होने के अंदेशा बने रहते हैं. ऐसे में हर साल 1 जुलाई से 30 सितंबर तक नेशनल पार्क के एक से पांच नंबर के जॉन को बंद कर दिया जाता है.
ऐसे में नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटक जॉन संख्या 6 से 10 में बाघों को अठखेलियां देख सकते हैं. वहीं, वन्यजीव विशेषज्ञों की मानें तो बरसात वन्यजीवों का प्रजनन का समय होता है. यह भी एक कारण है कि बरसात के दिनों में पार्क में पर्यटकों के प्रवेश को रोका जाता है और यहां के होटल संचालकों को भी रंग रोगन, साफ-सफाई का समय मिल जाता है.