पटना: आने वाले समय में गंगा और कोसी नदी पर पांचपीपा पुलबनाया जाएगा, इसकी मंजूरी दे दी गई है. पटना, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुरी, मधेपुरा और खगड़िया जिले को पीपा पुल जोड़ेगा. जिससे गांवों और दियारा इलाके की बड़ी आबादी को इससे राहत मिलेगी. अभी इन इलाके के लोगों को गंगा पार करने के लिए नाव ही सहारा है.
6 जिलों के लोगों को होगी सहूलियत: गंगा नदी पर समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुरी और पटना जिले में चार पीपा पुल इस बार बनाए जा रहे हैं, इसकी मंजूरी दे दी गई है. मधेपुरा और खगड़िया जिले में कोसी नदी पर एक पीपा पुल बनेगा. 6 जिलों में पांच पीपा पुल बन जाएगा. इससे दियारा इलाके की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी.
दियारा इलाके के लोगों को मिलेगा लाभ:गंगा नदी पर नैनीजोर और बलिया के हल्दी गांव के बीच बनने वाले पीपा पुल से बिहार और उत्तर प्रदेश के दर्जनों गांव और दियारा में रहने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. कृषि उत्पादों की ढुलाई, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा में लोगों को राहत मिलेगी. पीपा पुल से नहीं होने से कई तरह की परेशानी का सामना बिहार और यूपी के लोगों को करना पड़ता है. पीपा पुल की लंबाई 732 मीटर होगी और इस पर 16.57 करोड रुपये खर्च होंगे.
कितनी होगी पीपा पुल की लंबाई?:गंगा नदी पर महुली और सिताब दियारा के बीच बनने वाले पीपा पुल भोजपुर के नूरपुर और मौजमपुर और यूपी के सिताब दियारा के दर्जनों गांवों को जोड़ेगा. पीपापुल की लंबाई 732 मीटर होगी और 15.20 करोड़ रुपये खर्च होगा. गंगा नदी पर ग्यासपुर बख्तियारपुर से काला दियारा के बीच 659 मीटर की लंबाई में पीपा पुल बनेगा. इस पर 11. 82 करोड़ की राशि खर्च होगी. इससे समस्तीपुर के काला दियारा रूपश महाजी, गयासपुर महाजी, वीरपुर, मरुआही, चिरैया, हरदासपुर तो वहीं वैशाली के 17 बीघा, शिवनगर के अलावा जुड़ावनपुर, अकौना, हजपुरवा के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा.
कितनी राशि होगी खर्च?:गंगा नदी पर हरदासपुर धरनी पट्टी के बीच बनने वाले पुल से बख्तियारपुर से मोहनपुर प्रखंड की दूरी 90 किलोमीटर घटकर 15 किलोमीटर हो जाएगी. महनार प्रखंड और पटना जिले के लगभग 10 प्रखंडों के लोगों को लाभ मिलेगा. 793 मीटर की लंबाई में इस पीपापुल का निर्माण होगा और इस पर 35.72 करोड़ की राशि खर्च होगी. कोसी नदी पर जीरो माइल कपासिया घाट के बीच बनने वाले पुल से 14 पंचायतों खापुर, सोनामुखी, गंगापुर उत्तरी-दक्षिणी, ईटहरी, खुरहान, ईदमाही, चौदली मुरली, कुर्बान के लगभग 90000 लोगों को फायदा मिलेगा, इस पर 25.13 करोड रुपये की राशि खर्च होगी और इसकी लंबाई 500 मीटर होगी.