बिहार

bihar

ETV Bharat / state

104 करोड़ की लागत से गंगा और कोसी नदी पर बनेगा 5 पीपा पुल, दियारा इलाके के लोगों को मिलेगा लाभ - PIPA BRIDGE

बिहार में गंगा और कोसी नदी पर 5 पीपा पुल का निर्माण होगा. इससे पटना समेत 6 जिलों के लोगों को लाभ होगा.

Pipa Bridge
गंगा और कोसी नदी पर पीपा पुल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 15 hours ago

पटना: आने वाले समय में गंगा और कोसी नदी पर पांचपीपा पुलबनाया जाएगा, इसकी मंजूरी दे दी गई है. पटना, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुरी, मधेपुरा और खगड़िया जिले को पीपा पुल जोड़ेगा. जिससे गांवों और दियारा इलाके की बड़ी आबादी को इससे राहत मिलेगी. अभी इन इलाके के लोगों को गंगा पार करने के लिए नाव ही सहारा है.

6 जिलों के लोगों को होगी सहूलियत: गंगा नदी पर समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुरी और पटना जिले में चार पीपा पुल इस बार बनाए जा रहे हैं, इसकी मंजूरी दे दी गई है. मधेपुरा और खगड़िया जिले में कोसी नदी पर एक पीपा पुल बनेगा. 6 जिलों में पांच पीपा पुल बन जाएगा. इससे दियारा इलाके की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी.

बिहार में 5 पीपा पुल का होगा निर्माण (ETV Bharat)

दियारा इलाके के लोगों को मिलेगा लाभ:गंगा नदी पर नैनीजोर और बलिया के हल्दी गांव के बीच बनने वाले पीपा पुल से बिहार और उत्तर प्रदेश के दर्जनों गांव और दियारा में रहने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. कृषि उत्पादों की ढुलाई, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा में लोगों को राहत मिलेगी. पीपा पुल से नहीं होने से कई तरह की परेशानी का सामना बिहार और यूपी के लोगों को करना पड़ता है. पीपा पुल की लंबाई 732 मीटर होगी और इस पर 16.57 करोड रुपये खर्च होंगे.

कितनी होगी पीपा पुल की लंबाई?:गंगा नदी पर महुली और सिताब दियारा के बीच बनने वाले पीपा पुल भोजपुर के नूरपुर और मौजमपुर और यूपी के सिताब दियारा के दर्जनों गांवों को जोड़ेगा. पीपापुल की लंबाई 732 मीटर होगी और 15.20 करोड़ रुपये खर्च होगा. गंगा नदी पर ग्यासपुर बख्तियारपुर से काला दियारा के बीच 659 मीटर की लंबाई में पीपा पुल बनेगा. इस पर 11. 82 करोड़ की राशि खर्च होगी. इससे समस्तीपुर के काला दियारा रूपश महाजी, गयासपुर महाजी, वीरपुर, मरुआही, चिरैया, हरदासपुर तो वहीं वैशाली के 17 बीघा, शिवनगर के अलावा जुड़ावनपुर, अकौना, हजपुरवा के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा.

कितनी राशि होगी खर्च?:गंगा नदी पर हरदासपुर धरनी पट्टी के बीच बनने वाले पुल से बख्तियारपुर से मोहनपुर प्रखंड की दूरी 90 किलोमीटर घटकर 15 किलोमीटर हो जाएगी. महनार प्रखंड और पटना जिले के लगभग 10 प्रखंडों के लोगों को लाभ मिलेगा. 793 मीटर की लंबाई में इस पीपापुल का निर्माण होगा और इस पर 35.72 करोड़ की राशि खर्च होगी. कोसी नदी पर जीरो माइल कपासिया घाट के बीच बनने वाले पुल से 14 पंचायतों खापुर, सोनामुखी, गंगापुर उत्तरी-दक्षिणी, ईटहरी, खुरहान, ईदमाही, चौदली मुरली, कुर्बान के लगभग 90000 लोगों को फायदा मिलेगा, इस पर 25.13 करोड रुपये की राशि खर्च होगी और इसकी लंबाई 500 मीटर होगी.

बिहार पुल निर्माण निगम बनाएगा पीपा पुल:पांचों पीपा पुल के निर्माण पर 104 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम में पीपा पुल का निर्माण करेगा. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पीपा पुल क्षेत्रीय विकास की गति देने और जीवन शैली में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

"पीपा पुल क्षेत्रीय विकास की गति देने और जीवन शैली में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. दियारा में रहने वाले लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित व्यावसायिक गतिविधियों में सुविधा होगी. पीपा पुल जल्द से जल्द बनाने का निर्देश भी दिया गया है."-विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री

ये भी पढ़ें:

खुशखबरी! पटना-आरा-सासाराम फोर लेन हाईवे को मिली केंद्र से मंजूरी, मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्य

5013 करोड़ की लागत से बनेगी मोकामा-मुंगेर फोर लेन सड़क, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

मात्र 2 घंटे में बेतिया से पटना पहुंच जाएंगे, जानिए सरकार का फोर लेन का पूरा प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details