रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में एआरटीओ कार्यालय में टीटीओ के साथ हंगामा करने और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. मामले में 16 नामजद और 60 से 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में भाकियू किसान यूनियन तोमर के 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.
बता दें बीते दिन 6 अगस्त मंगलवार के दिन भाकियू किसान यूनियन तोमर गुट के नेता भारी संख्या में इकठ्ठा होकर बेलड़ा गांव स्थित हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर धरना प्रदर्शन के लिए एआरटीओ कार्यालय पहुंचे थे. जहां पर उनके द्वारा नारेबाजी करते हुए किसान नेताओं ने टीटीओ अनिल नेगी को पकड़ लिया. उनके साथ खींचातानी करते हुए अपने साथ ले जाने लगे. मामले की सूचना मिलने के बाद रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. किसान नेताओं के कब्जे से अधिकारी को बमुश्किल छुड़ाया गया. किसान यूनियन के लोगों ने हंगामा करते हुए एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों पर भ्र्ष्टाचार और किसानों के वाहनों को पकड़कर बेवजह चालान काटने का आरोप लगाया था, इसके बाद एआरटीओ रुड़की एल्विन रॉक्सी, संभागीय निरीक्षक अजय आर्या, परिवहन कर अधिकारी अनिल सिंह द्वारा एआरटीओ ऑफिस के मिनिस्ट्रियल व प्रवर्तन कर्मचारियों के साथ भारतीय किसान यूनियन (तोमर) गुट के अध्यक्ष सचिन गुर्जर के नेतृत्व में करीब 70 से 80 लोगों के द्वारा गाली गलौच किये जाने व लाठी-डंडों के साथ आरटीओ ऑफिस मे प्रवेश करने, सरकारी दस्तावेज फाड़ने व सरकारी सामग्री तोड़ने, एआरटीओ कर्मियों के साथ मारपीट, लूटपाट व बन्धक बनाने और भविष्य में एआरटीओ प्रशासन को गाड़ियों के चालान न करने व मारने की धमकी देने के सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी.