हजारीबागः गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर-शोर से पूरे देश भर में चल रही है. भारत 76वां गणतंत्र मना रहा है. इस दौरान कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में बेहतरीन काम किए हैं, उन लोगों को कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए निमंत्रण भेजा गया है.
हजारीबाग के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि जिला के पांच लोगों को इस बाबत चयनित किया गया है. जिसमें चूरचू प्रखंड की बासमती मुर्मू, कटकमसांडी के लुपूंग की रहनेवाली बीणा देवी, हजारीबाग कन्हरी रोड के निकट रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एनएसएस की खुशबू रानी और कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले खिरोधर साव शामिल हैं.
केंद्र की ओर से हजारीबाग के पांच लोगों को गणतंत्र दिवस पर परेड देखने का निमंत्रण मिला (Etv Bharat) ये सभी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए हजारीबाग से दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए हैं. सभी के चेहरे में खुशी देखने को मिली कि उनके किए गए काम को केंद्र सरकार से तवज्जो मिला. क्योंकि करोड़ों लोगों की भीड़ में उनका चयन हुआ है.
हजारीबाग के पांच लोगों का चयन
76वें गणतंत्र दिवस को भव्य और यादगार बनाने के लिए कर्तव्य पथ पर तैयारी चल रही है. इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए परेड में अलग-अलग क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को निमंत्रित भी किया गया, जो गणतंत्र दिवस के भव्य परेड का हिस्सा बनेंगे. इसमें हजारीबाग के सुरेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल हैं. सुरेंद्र प्रसाद सिंह को वन विभाग की ओर से जानकारी मिली कि उन्हें गणतंत्र दिवस के परेड देखने को लेकर निमंत्रण मिला है.
वन संरक्षण की मुहिम को मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस का निमंत्रण पाकर सुरेंद्र प्रसाद सिंह काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि पर्यावरण बचाने को लेकर पिछले 45 साल से मुहिम चलाया है. हजारीबाग के दूध मटिया जंगल में रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों का रक्षा करने का कवायद शुरू की गयी. आज पूरे राज्य भर में पहुंच चुका है. सुरेंद्र प्रसाद सिंह गीत गाकर लोगों को जागरुक करते हैं. उनके गीत खोरठा, हिंदी, भोजपुरी समेत अन्य भाषा में लिखे गए हैं. वन विभाग में भी उनके गीतों को पुस्तक का स्वरूप दिया है. उनके काम को देखते हुए गणतंत्र दिवस को लेकर निमंत्रण मिला है. उन्होंने कहा कि इस तरह का निमंत्रण से इस उम्र में और भी अधिक ऊर्जा के साथ काम करने के जज्बे को बढ़ाता है. इस निमंत्रण के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.
काम के प्रति ईमानदारी का मिला फल
हजारीबाग चूरचू प्रखंड निवासी बासमती मुर्मू ग्राम गोंदवार की रहने वाली हैं. जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही हैं. उन्हें विभाग की ओर से सूचना मिली कि उनका चयन दिल्ली जाने को लेकर हुआ है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड का हिस्सा बनेंगी. इसे लेकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. इन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड देखने यह बेहद गर्व की बात है. हजारीबाग में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका हैं, उनके बीच चयन होना या दिखता है कि वह अपने काम के प्रति ईमानदार हैं.
बासमती मुर्मू कहती हैं कि वो अपने गांव में आंगनबाड़ी चलती हैं. समय पर आंगनबाड़ी खोलना, बच्चों का ख्याल रखना और साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना इसे लेकर विभाग उनसे प्रभावित हुआ. यही कारण है कि उनका नाम दिल्ली भेजा गया. दिल्ली से निमंत्रण आया है. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड देखने यह एक सपने जैसा है. उन्होंने अन्य सेविका तो संदेश दिया कि अपने काम के प्रति वफादार रहे तभी अलग पहचान भी बनती है. इन्होंने केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ें- दुमका के 2 लोगों को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दोनों दिल्ली रवाना
इसे भी पढ़ें- दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड की अतिथि रहेंगी गिरिडीह की दो आंगनबाड़ी सेविका, झारखंड की 8 अन्य को भी मिला आमंत्रण
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस में शामिल होंगी सिमडेगा की मुखिया विमला देवी, पंचायत में बेहतर कार्य के लिए किया गया आमंत्रित