कबीरधाम में अंजान बीमारी से 12 दिन में 5 बैगा की मौत, कांदावानी और माहीडबरा में मचा हड़कंप - Five died due to unknown disease
कबीरधाम में अंजान बीमारी की चपेट में आने से 12 दिनों पांच बैगाओं की मौत हो गई है. मरने वालों को क्या रोग था अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब मर्ज की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे कर रही है. पांच लोगों की मौत के बाद से कांदावानी और माहीडबरा पंचायत में हड़कंप मच गया है.
कवर्धा:डायरिया और मौसमी बीमारियों के बाद अब अंजान बीमारी से बैगा आदिवासी परेशान हैं. बीते 12 दिनों के भीतर पांच बैगा लोगों की मौत अंजान बीमारी से हो चुकी है. वानांचल ग्राम पंचायत के कांदावानी और माहीडबरा में अंजान बीमारी के खौफ से लोग परेशान हैं. बीते 12 दिनों में जिन पांच बैगाओं की मौत हुई है उसमें दो महिला, दो पुरुष और एक बच्ची शामिल है. पांच लोगों की मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी इलाके में डेरा डाल दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब डोर टू डोर सर्वे कर लोगों के इलाज में जुट गई है.
12 दिनों में पांच बैगा की अंजान बीमारी से मौत: डोर टू डोर सर्वे के जरिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बीमारी की पहचान करने और लोगों को इलाज मुहैया कराने में जुटी है. स्वास्थ्य विभाग को अभी तक कोई भी गंभीर बीमारी का पता नहीं चला है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गांव के अधिकतर लोग सर्दी और खांसी से पीड़ित हैं. कुछ लोगों में मौसमी बीमारी के भी लक्षण मिले हैं. सभी बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाके में मरीजों की पहचान कर रही है.
जिन मरीजों की मौत हुई है उनके परिजनों का कहना है कि सभी में एक जैसे ही लक्षण नजर आए. पहले सिर दर्द हुआ फिर पेट दर्द शुरु हुआ. थोड़ी देर के बाद उल्टी की शिकायत भी शुरु हो गई. बाद में मरीज को झटके आने लगे और फिर उसकी मौत हो गई.: स्वास्थ्य विभाग
उल्टी पेट दर्द और झटके आने के बाद मौत: गांव वालों का कहना है कि मरीजों में जो भी लक्षण नजर आए वो इतनी जल्दी आए कि मरीजों को अस्पताल ले जाने तक वक्त नहीं मिला. इसके पहले इलाके के लोग डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से परेशान रहे. इस नई बीमारी के सामने आने बाद लोगो में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों की जांच कर उनको दवाएं देने का काम कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि जल्द से जल्द गांव में सर्वे कर मरीजों को दवाएं और इलाज मुहैया कराई जा सके.
12 दिन में 5 बैगा की मौत (ETV Bharat)
गांव में दहशत (ETV Bharat)
ग्राम कांदावानी के आश्रित ग्राम धुड़सी में 16 सितंबर को बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई. मृतक की बहू ने बताया की पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायत थी. थोड़ी देर बाद मरीज को उल्टी होना शुुरु हो गया. फिर झटके आने लगे. सास और ससुर दोनों की मौत ऐसे ही हुई.: अनामिका पटेल, स्वास्थ्य अधिकारी, पंडरिया ब्लॉक
स्वास्थ्य अधिकारी ने नहीं दिया जवाब: बैगा परिवार के पांच लोगों की अंजान बीमारी की मौत पर जब ईटीवी भारत की टीम ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज से बात की. ईटीवी भारत के सवालों पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज ने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया. जिन पांच लोगों की मौत अंजान बीमारी से हुई है उसमें 60 साल की मंगली बाई, 62 साल के खुल्लूर बैगा, 26 साल के तिहार सिंह बैगा, 35 साल की सुंदरी बाई और चार साल की मनवाती बाई शामिल है.