बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 5 नई उड़ान, जानें टाइम टेबल और शहर के नाम - PATNA AIRPORT

15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 5 नई उड़ान होगी. इसको लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

AIr India Express
एयर इंडिया एक्सप्रेस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 9:54 AM IST

पटना: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 5 उड़ान पटना एयरपोर्ट से होगी. पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक 39 जोड़ी फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया है. पहले पटना एयरपोर्ट से 33 जोड़ी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड कर रही थी. हालांकि इनके समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यहां के लिए सीधी उड़ान: पटना एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक यहां से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट परिचालित होगी. दूसरी ओर स्पाइसजेट ने भी पटना से गुहाटी और भुवनेश्वर के लिए नइ उड़ान शुरू की है. इससे पहले पटना से गुहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान नहीं थी.

फ्लाइट की बुकिंग शुरू: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. 15 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट एंयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी. बेंगलुरु से इस फ्लाइट को मंगाया जाएगा. उड़ान का समय 9:35 तय किया गया है. वहीं दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 10 बजे लैंड करती है. यही फ्लाइट 10:30 में उड़ान भरेगी.

उड़ान का समय: आपको बता दें कि नई सूची में पटना से दिल्ली के लिए 13 विमान शामिल है. पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस 10:35 और 9:20 बजे इंडिगो की फ्लाइट है. पटना से बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए 2-2, रांची, गुहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर और चेन्नई के लिए 1-1 विमान है.

मौसम के कारण रफ्तार पर ब्रेक: बता दें कि वर्तमान में कोहरे के कारण फ्लाइट और ट्रेन का परिचालन बाधित हो रहा है. पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहर से आने वाली 10 जोड़ी विमान विलंब से पहुंचे हैं. मुंबई और दिल्ली जाने वाली एक एक जोड़ी फ्लाइट को रद्द करना पड़ा.

ट्रेन परिचालन बाधित: यही हाल ट्रेन परिचालन का भी है. इंदौर पटना एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से पहुंची तो विक्रमशिला एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट से पटना जंक्शन से खुली है. पूर्वा एक्सप्रेस एक घंटा 43 मिनट लेट से पटना पहुंची है. गरीब रथ 40 मिनट, पंजाब मेल 40 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटा, राजधानी एक्सप्रेस 20 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटा, संपूर्ण क्रांति 20 मिनट लेट रही है. इधर हावड़ा पटना स्पेशल ट्रेन की अवधि भी बढ़ाई गई है. यह भी 2 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है.

यह भी पढ़ें:Patna To Kolkata फ्लाइट में खराबी, 4 घंटे बाद देर रात इस तरह कोलकाता गए 178 यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details