नई दिल्ली: बस में पैसेंजर बिठाकर उनके साथ लूट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए शास्त्री पार्क थाने की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटा गया सामान, लूट में इस्तेमाल बस व सर्जिकल ब्लेड बरामद किया गया है. डीसीपी राकेश पवारिया ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान उमर, सोहेल, सुमेर, सोनू और आरिफ के रूप में की गई है.
उन्होंने बताया, 24 नवंबर की शाम बस में बिठाकर लूट किए जाने की शिकायत मिली थी. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें आनंद विहार से बस में बैठाया गया, लेकिन रास्ते में चाकू की नोंक पर सामान लूट लिया गया. बस से कूद कर किसी तरह उन्होंने जान बचाई. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम ने बस के रूट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही आरोपियों की तस्वीर को सर्कुलेट किया गया. वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान होने के बाद उन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनसे पांच हजार छह सौ रुपये नकद भी बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अब बस मालिक का पता लगा रही है.