सहारनपुर : जिले में गुरुवार की देर रात थाना नागल इलाके में कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने इस दौरान घेराबंदी कर उनके तीन अन्य साथियों को भी पकड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी बदमाश मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
पांचों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार :एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना नागल पुलिस गुरुवार की देर रात चेकिंग कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, इसी बीच खेड़ामुगल देवबंद रोड की ओर एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी. पुलिस टीम ने टार्च से कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक गाड़ी रोकने की बजाए वापस मुड़ने लगा, इस दौरान कार का एक पहिया सड़क किनारे खेत में चले जाने से कार फंस गई. पुलिस टीम ने दौड़कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस आता देख कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी और खेतों की तरफ भागने लगे. जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए व बदमाशों के 3 अन्य साथियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने दो घायल बदमाशों सहित सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाशों की पहचान गुड्डू पुत्र भंवर सिंह, पाताल सिंह उर्फ पातालिया पुत्र रिच्छु निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है.
फैक्ट्रियों को बनाते हैं टारगेट : एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकडे़ गए अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो पांचों अभियुक्तों ने दर्जनों चोरी की घटनाएं स्वीकार की हैं. सभी लोग मध्य प्रदेश में जिला धार के रहने वाले हैं. यह राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, यूपी व असम आदि राज्यों मे घूमकर घरों और बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों को अपना टारगेट बनाते हैं. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त की रात में गांगनौली गन्ना मील में 24 बंद पडे़ कुछ मकानों में आरोपियों ने चोरी की थी, जिसमें बहुत सारे जेवरात व नकदी मिली थी. गन्ना मील की चोरी में इनके साथ मध्य प्रदेश का रहने वाला गैंग लीडर भारत उर्फ भरत भी शामिल था. उस घटना में मिले जेवरात व रुपयों में से ज्यादातर सामान गैंग लीडर भारत उर्फ भरत के पास ही है.