उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, आठ घरों में चोरी करके हो गए थे फरार, तीन अन्य साथी भी दबोचे गए - Saharanpur News

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 10:25 PM IST

सहारनपुर जनपद में नागल पुलिस की गुरुवार की रात कार (police encounter in Saharanpur) सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने पांच बदमाशों को मौके से पकड़ा है.

सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में पांच आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में पांच आरोपी गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)

जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन (Video credit: ETV Bharat)

सहारनपुर : जिले में गुरुवार की देर रात थाना नागल इलाके में कार सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने इस दौरान घेराबंदी कर उनके तीन अन्य साथियों को भी पकड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी बदमाश मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

पांचों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार :एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना नागल पुलिस गुरुवार की देर रात चेकिंग कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, इसी बीच खेड़ामुगल देवबंद रोड की ओर एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी. पुलिस टीम ने टार्च से कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक गाड़ी रोकने की बजाए वापस मुड़ने लगा, इस दौरान कार का एक पहिया सड़क किनारे खेत में चले जाने से कार फंस गई. पुलिस टीम ने दौड़कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस आता देख कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी और खेतों की तरफ भागने लगे. जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए व बदमाशों के 3 अन्य साथियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने दो घायल बदमाशों सहित सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाशों की पहचान गुड्डू पुत्र भंवर सिंह, पाताल सिंह उर्फ पातालिया पुत्र रिच्छु निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है.

फैक्ट्रियों को बनाते हैं टारगेट : एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकडे़ गए अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ की गई तो पांचों अभियुक्तों ने दर्जनों चोरी की घटनाएं स्वीकार की हैं. सभी लोग मध्य प्रदेश में जिला धार के रहने वाले हैं. यह राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, यूपी व असम आदि राज्यों मे घूमकर घरों और बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों को अपना टारगेट बनाते हैं. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त की रात में गांगनौली गन्ना मील में 24 बंद पडे़ कुछ मकानों में आरोपियों ने चोरी की थी, जिसमें बहुत सारे जेवरात व नकदी मिली थी. गन्ना मील की चोरी में इनके साथ मध्य प्रदेश का रहने वाला गैंग लीडर भारत उर्फ भरत भी शामिल था. उस घटना में मिले जेवरात व रुपयों में से ज्यादातर सामान गैंग लीडर भारत उर्फ भरत के पास ही है.

घायल अभियुक्त अस्पताल में भर्ती :एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि भारत उर्फ भरत ही चोरी के सामान को बेचता है. बीती रात पकडे़ गए पांचों अभियुक्त चोरी करने के लिये आये थे. इस बार इनका सरगना भारत किसी जरूरी काम के कारण साथ नहीं आया था. इसके पास से बरामद जेवरात और नगदी गन्ना मील से चोरी किए गए थे. पकडे़ गए बदमाश शुगर मिल गागनौली में एक साथ आठ घरों में हुई नकबजनी और चोरी की घटना में सभी वांछित अभियुक्त हैं. उन्होंने बताया कि घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य तीन बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले छोटू, गंगू और गणपत के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से 2 देशी तमंचे, बड़ी संख्या में कारतूस, एक कार, एक फर्जी नम्बर प्लेट, लाॅक कटर, नकबजनी के उपकरण और चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं.


यह भी पढ़ें : अयोध्या में दलित नाबालिग से रेप के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली - Rape accused shot in Ayodhya

यह भी पढ़ें : नोएडा से कैब बुक कराकर ड्राइवर से लूटी कार, औरैया में आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली - Auraiya News

ABOUT THE AUTHOR

...view details