जैसलमेर: जिले में रविवार को विशेष पौधारोपण अभियान आयोजित किया जाएगा. इस दौरान एक घंटे में पांच लाख पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा.इसके लिए जगह चिह्नित करके वहां गड्डे खोदने का काम किया जा रहा है. इस विशेष अभियान के लिए व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रादेशिक सेना और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को यह विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा.
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान छह स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा. इनमें न्यू एयरपोर्ट लिंक रोड रानीसर जैसलमेर, मिलिट्री स्टेशन जैसलमेर, हियाकजी मंदिर मोहनगढ़, देगराय मंदिर रासला, वीर छत्रपति सोहड़ाजी मंदिर सांखला तथा हमीरा गांव में यह पौधारोपण कार्यक्रम शामिल है. इस अभियान के तहत नीम, गुलमोहर, रोहिडा, खेजड़ी, कुमट, करंज, इमली और बेर के पौधे लगाए जाएंगे.
जैसलमेर में एक घंटे में लगाए जाएंगे पांच लाख पौधे (Video ETV Bharat Jaisalmer) पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले- प्रकृति का संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी, 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य, अगले वर्ष ग्रीन बजट होगा पेश
प्रादेशिक सेना की स्थापना के 75 साल पूरे: यह विशेष पौधरोपण अभियान प्रादेशिक सेना की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है. अभियान में प्रादेशिक सेना की 128 वीं पैदल वाहिनी और जिला प्रशासन जैसलमेर की संयुक्त भागीदारी रहेगी. इसमें भारतीय थल सेना, भारतीय वायुसेना तथा राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. जिला कलेक्टर ने अभियान के लिए विभिन्न विभागों को विशेष उत्तरदायित्व सौंपकर सभी को तत्परता से कार्य करते हुए आपसी समन्वय के साथ इस विशेष घटना को अंजाम देने के निर्देश दिए हैं.
अभियान में रहेगी जन भागीदारी:कलेक्टर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को कार्य करने को कहा है. जिला कलेक्टर ने इस पौधारोपण अभियान में सभी सरकारी विभागों के अलावा स्वयंसेवी संगठन, सिविल सोसाइटी और अन्य सभी गैर सरकारी संगठनो एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से आमजन को अधिक संख्या में इस विशेष अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करने को कहा. जिला कलेक्टर सिंह ने आम नागरिकों की भी अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है.