सुकमा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादियों को देलेदा गांव के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया. चिंतागुफा पुलिस को ये बड़ी कामयाबी सर्चिंग के दौरान मिली. पकड़े गए पांच माओवादियों में से दो नक्सली पर चार लाख का इनाम सरकार ने रखा था.
पकड़े गए माओवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
चिंतागुफा से पांच नक्सली गिरफ्तार: पकड़े गए माओवादियों में मुचाकी हुंगा उर्फ जट्टी, कवासी गंगी, माडवी हिंगा सहित दो और नक्सली शामिल हैं. पकड़े गए माओवादी लंबे वक्त से सुकमा के चिंतागुफा इलाके में सक्रिय थे. पकड़े गए नक्सली माडवी हिंगा मेटागुडा आरोपी के तहत दंडकारण्य आदिवासी किसान संगठन का अध्यक्ष है. उसपर दो लाख का इनाम भी था.
ग्रामीण की हत्या में शामिल रहे हैं नक्सली: पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या पूर्व में की है. पांच ने ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था. एंटी नक्सल ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीआरपीएफ की कमांडो टीम शामिल रही. पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा.