झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को बनाते थे शिकार, ठगी करते पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार - Five Cyber Criminal Arrested

Cyber Cell Arrested Criminal. गिरिडीह के साइबर सेल की टीम ने पांच ठगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप समेत तमाम चीजें बरामद की गई है. अपराधी गेमिंग एप के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

five-cyber-criminals-arrested-for-cheating-through-gaming-app-in-giridih
पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 13, 2024, 7:19 PM IST

गिरिडीह: जिले के साइबर सेल ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कारवाई की है. साइबर सेल की टीम ने पांच शातिरों को ठगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिला के एसपी दीपक शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल से मिली जानकारी के बाद यह कार्रवाई की गई है. एसपी के निर्देश पर इस बार साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. जिसके तहत टीम ने जिले के गांडेय थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधियों को ठगी करते हुए गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों में देवघर जिला के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के बनसिम्मी का रहने वाला शाहनवाज अंसारी, डुमरिया निवासी दीपक कुमार, गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र स्थित टिकोडीह का रहने वाला उपेंद्र कुमार महथा, तिसरी थाना क्षेत्र के मीता का रहने वाला रंजीत चौधरी और बिरनी थाना अंतर्गत भादखा का रहने वाला प्रकाश कुमार वर्मा शामिल हैं.

गेमिंग एप के जरिए करते थे ठगी

वहीं, गिरफ्तार शातिरों के पास से 18 मोबाइल, 29 सिमकार्ड, 13 एटीएम, लैपटॉप, क्युआर कोड, पासबुक, पैनकार्ड सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गई है. इस संबंध में एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपराधी ऑनलाइन गेमिंग एप और just dial एप के माध्यम से लिंक भेजते थे और फिर इंक्वायरी के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. साथ ही ग्राहकों का आधार कार्ड, पासबुक समेत अन्य कागजात को धोखे से अपने पास रख लेता था फिर उसका उपयोग कर ठगी के पैसे को कमीशन लेकर प्रज्ञा केंद्र से निकलवाने का काम करते थे.

अब तक 235 साइबर अपराधियों को भेजा गया जेल

इस घटना को लेकर एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले नौ महीने के दरम्यान जिला भर में छापेमारी का अभियान चलाया गया. इसके तहत अब तक 235 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत 578 मोबाइल, 756 सिमकार्ड, 285 एटीएम, 40 वाहन, आईपैड, चेकबुक, लैपटॉप समेत अन्य सामग्रियां बरामद किए गए हैं. इसके अलावा लगभग 15 लाख रुपए नगद जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें:गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर व्यवसायी से मांगी गई 20 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी

ये भी पढ़ें:खूंटी तालाब घोटाला: जांच के बीच विभाग ने फिर शुरू किया निर्माण कार्य, गलतियों को छिपाने की कोशिश या अधूरा काम किया जा रहा पूरा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details