गिरिडीह: आमलोगों को अपने जाल में फंसा कर बैंक खाता में डाका डालने वाले पांच शातिरों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गांडेय थाना के फूलजोरी से गुलाम रसूल, नवडीहा ओपी क्षेत्र के बहराडीह से उपेन्द्र कुमार, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार राणा और मनीष कुमार शर्मा शामिल हैं. इन सभी की गिरफ्तारी प्रतिबिंब पोर्टल पर मिली सूचना के आधार पर की गई है.
दरअसल एसपी डॉ बिमल कुमार को यह सूचना मिली थी कि गांडेय थाना अंतर्गत कृष्ण बल्लभ सहाय हॉल्ट के समीप फुलजोरी एवं जमुआ थाना अंतर्गत छोटकी खड़गडीहा से मिर्जागंज जाने वाली मुख्य सड़क स्थित देवाटाड़ के पास कुछ साइबर अपराधी द्वारा फोन के माध्यम से ठगी की जा रही है. उपरोक्त सूचना के बाद एसपी ने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी की और इन पांचों को गिरफ्तार किया
एसपी डॉ बिमल ने बताया कि इनलोगों के पास से 20 मोबाइल, 27 सिमकार्ड, दो पावर बैंक और दो डाटा केबल बरामद किया गया. इन अभियुक्तों ने बताया है कि वे लोग कैनरा बैंक, पीएनबी, इंडसइंड बैंक, कूरियर सर्विस, अस्पताल सेवा, चिकित्सक सेवा, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, केवाईसी सर्विस का एपीके फाइल भेजते थे और ठगी करते थे. इसके अलावा लोन का ईएमआई भरने के लिए फाइनेंस कंपनी का क्यूआर कोड भेजकर ठगी करने का काम करते थे.
आरोपी द्वारा भेजा गया एपीके नहीं होता था डिलीट