झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुलाम के APK फाइल पर क्लिक करते ही खाता हो जाता था साफ, गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने उगला राज - CYBER ACCUSED ARRESTED IN GIRIDIH

गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

CYBER ACCUSED ARRESTED IN GIRIDIH
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 4:11 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 6:50 PM IST

गिरिडीह: आमलोगों को अपने जाल में फंसा कर बैंक खाता में डाका डालने वाले पांच शातिरों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गांडेय थाना के फूलजोरी से गुलाम रसूल, नवडीहा ओपी क्षेत्र के बहराडीह से उपेन्द्र कुमार, अजय कुमार मंडल, अमित कुमार राणा और मनीष कुमार शर्मा शामिल हैं. इन सभी की गिरफ्तारी प्रतिबिंब पोर्टल पर मिली सूचना के आधार पर की गई है.

दरअसल एसपी डॉ बिमल कुमार को यह सूचना मिली थी कि गांडेय थाना अंतर्गत कृष्ण बल्लभ सहाय हॉल्ट के समीप फुलजोरी एवं जमुआ थाना अंतर्गत छोटकी खड़गडीहा से मिर्जागंज जाने वाली मुख्य सड़क स्थित देवाटाड़ के पास कुछ साइबर अपराधी द्वारा फोन के माध्यम से ठगी की जा रही है. उपरोक्त सूचना के बाद एसपी ने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी की और इन पांचों को गिरफ्तार किया

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए (ईटीवी भारत)

एसपी डॉ बिमल ने बताया कि इनलोगों के पास से 20 मोबाइल, 27 सिमकार्ड, दो पावर बैंक और दो डाटा केबल बरामद किया गया. इन अभियुक्तों ने बताया है कि वे लोग कैनरा बैंक, पीएनबी, इंडसइंड बैंक, कूरियर सर्विस, अस्पताल सेवा, चिकित्सक सेवा, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, केवाईसी सर्विस का एपीके फाइल भेजते थे और ठगी करते थे. इसके अलावा लोन का ईएमआई भरने के लिए फाइनेंस कंपनी का क्यूआर कोड भेजकर ठगी करने का काम करते थे.

आरोपी द्वारा भेजा गया एपीके नहीं होता था डिलीट

पुलिस की टीम ने जिन्हें पकड़ा में उनमें गुलाम रसूल काफी शातिर है. मुख्य आरोपी ही एपीके फाइल की व्यवस्था कराता था, फिर लोगों के मोबाइल में भेजने का काम करता था. इन्हीं के द्वारा भेजे गए एपीके फाइल को टच करते ही मोबाइल के अंदर की महत्वपूर्ण जानकारी साइबर अपराधियों के हाथ लग जाती थी. फाइल को स्क्रीन से अनस्टॉल के बाद भी फाइल बैकग्राउंड में काम करता ही रहता था. पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से 16 मोबाइल बरामद किया है. बरामद मोबाइलों में भी महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस अब एपीके फाइल बनाने वाले सरगना की तलाश कर रही है. सरगना को लेकर आरोपी ने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है.


ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम ब्रांच ने कोलकाता से एक शातिर ठग को दबोचा, लाखों की ठगी में था शामिल

APK फाइल है खतरनाक, साइबर क्रिमिनल्स खुद डेवलप कर रहे ठगी का सॉफ्टवेयर!

गर्भवती महिलाओं को निशाना बनाकर करते थे साइबर ठगी, पुलिस ने तीन को दबोचा

Last Updated : Feb 7, 2025, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details