झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह के कैदी दीवार फांदकर फरार, चार पकड़ाए - prisoner abscond of juvenile home - PRISONER ABSCOND OF JUVENILE HOME

Juvenile Home in Jamshedpur. जमशेदपुर के 'बाल सुधार गृह' से पांच बाल कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस द्वारा कैदियों के परिजनों पर दबाव बनाने के बाद चार बाल कैदियों को पकड़ लिया गया है. वहीं, एक अभी भी फरार है.

five-child-prisoners-abscond-from-juvenile-home-in-jamshedpur
बाल सुधार गृह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 9:46 AM IST

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत करनडीह घाघीडीह स्थित बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह से पांच बाल कैदी फरार हो गए. यह घटना बुधवार की है. बताया जा रहा है कि समय-समय पर बाल कैदियों की गिनती की जाती है. इस दौरान पांच बाल कैदी कम पाए गए. जिसके बाद बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी परसुडीह थाना को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस जांच के दौरान पता चला कि एक कमरे में खिड़की की जाली टूटी हुई थी और खिड़की के पीछे की दीवार पर रस्सी लटका पाया गया. सीसीटीवी फुटेज जांच करने पर देखा गया कि पांच अलग-अलग मामले में बाल सुधार गृह में आए बाल कैदी खिड़की की जाली तोड़कर बाहर निकले. पहले पीछे की दीवार में एक रस्सी का गांठ बनाकर फंसाया और फिर रस्सी के सहारे दीवार फांदकर फरार हो गए.

बाल सुधार गृह प्रशासन और परसुडीह थाना पुलिस मिलकर फरार कैदियों की खोजबीन शुरू की. इधर, प्रशासन फरार सभी पांच बाल कैदियों के परिजनों से संपर्क किया और दबाव बनाया. जिसके बाद बुधवार की देर रात चार बाल कैदी पकड़े गए, जिन्हें बाल सुधार गृह लाया गया. जबकि एक बाल कैदी अभी भी फरार है जिसके लिए कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि फरार बाल कैदियों पर हत्या, दुष्कर्म समेत अन्य आपराधिक मामले का आरोप हैं.

ये भी पढ़ें:रांची बाल सुधार गृह से दीवार कूदकर तीन फरार, तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:सात वर्ष पूर्व हुई हत्या में दो बालक को आजीवन कारावास, चिल्ड्रेन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने दिया दंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details