जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत करनडीह घाघीडीह स्थित बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह से पांच बाल कैदी फरार हो गए. यह घटना बुधवार की है. बताया जा रहा है कि समय-समय पर बाल कैदियों की गिनती की जाती है. इस दौरान पांच बाल कैदी कम पाए गए. जिसके बाद बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी परसुडीह थाना को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच के दौरान पता चला कि एक कमरे में खिड़की की जाली टूटी हुई थी और खिड़की के पीछे की दीवार पर रस्सी लटका पाया गया. सीसीटीवी फुटेज जांच करने पर देखा गया कि पांच अलग-अलग मामले में बाल सुधार गृह में आए बाल कैदी खिड़की की जाली तोड़कर बाहर निकले. पहले पीछे की दीवार में एक रस्सी का गांठ बनाकर फंसाया और फिर रस्सी के सहारे दीवार फांदकर फरार हो गए.