छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Last day of the Year पुवर्ती गांव को पहला टीवी, डिप्टी सीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ के हर नक्सल प्रभावित गांव तक पहुंचेगा विकास - LAST DAY OF THE YEAR

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने साल 2025 में बस्तर के विकास के बारे में बयान दिया.

LAST DAY OF THE YEAR
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 11:21 AM IST

सुकमा:जिले के सुदूर माओवादी प्रभावित पुवर्ती गांव में पहला टेलीविजन आने के बाद छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अब राज्य के हर गांव में विकास पहुंचेगा. विजय शर्मा ने कहा नक्सलियों ने गांवों को पूरी दुनिया से काट कर रखा है. वे नहीं चाहते कि गांव में बिजली, पानी, सड़क, आंगनवाड़ी, स्कूल, अस्पताल या मोबाइल टावर आएं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

बस्तर के हर नक्सल प्रभावित गांव तक पहुंचेगा विकास: डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा सुकमा के पुवर्ती में बिजली और टीवी पहुंच गए हैं. बच्चे टीवी देख रहे हैं, राशन की दुकानें हैं. स्थानीय लोगों को उनके आधार कार्ड दिए जा रहे हैं. उनके लिए बैंक खाते खोले जा रहे हैं. अब सब कुछ नियंत्रण में होगा और विकास की गंगा हर गांव तक पहुंचेगी.

सुकमा के पुवर्ती में टीवी: बता दें कि सुदूर दक्षिणी छोर पर सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित पुवर्ती में विकास की एक नई किरण पहुंची है. आजादी के बाद पहली बार इस गांव के लोगों ने सौर ऊर्जा से चलने वाले टीवी सेट का उपयोग करके दूरदर्शन पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार, धारावाहिक और स्थानीय फिल्में देखीं.

पुवर्ती के लोगों में खुशी: पुवर्ती के स्थानीय निवासी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की. ग्रामीण ने कहा कि सरकार ने अच्छा काम कर रही है. अब सब कुछ अच्छा है और बच्चे खुश हैं. "हम समाचार और फिल्में देखते हैं. सब कुछ अच्छा है. बच्चे खुश हैं, वे टीवी देखते हैं."

छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास को बढ़ावा देने और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूर गांवों तक पहुंचाने के लिए नियाद नेल्लनार योजना शुरू की है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य इन क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है. छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के माध्यम से पुवर्ती के परिवारों को लाइट और पंखे जैसे सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण बांटे गए. इसके अतिरिक्त, पुवर्ती, टेकलगुडियम और सिलगेर में दूरदर्शन टीवी सेट लगाए गए, जिनमें से हर गांव में दो सेट हैं.

दंतेवाड़ा में साल 2024 में 339 नक्सलियों पर बड़ी कामयाबी, मारे गए 2 करोड़ से ज्यादा के इनामी माओवादी
न्यू ईयर से पहले नक्सलियों को बड़ा झटका, चिंतावागु कैंप पर हमले में शामिल माओवादी गिरफ्तार, एक पर था इतने लाख का इनाम
सरेंडर नक्सलियों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये, नक्सल मोर्चे पर साय सरकार का बड़ा ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details