छिंदवाड़ा.देश की राजधानी दिल्ली में 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार को प्रोटेम स्पीकर भृतहरि मेहताब निर्वाचित सदस्यों को सांसद पद की शपथ दिलाएंगे. सोमवार 24 जून 2024 को दिल्ली के संसद भवन में छिंदवाड़ा के सांसद के रूप में बंटी विवेक साहू शाम 5 बजे सांसद पद की शपथ लेंगे. छिंदवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा इस पद की शपथ लेते ही एक नया इतिहास ब न जाएगा. इतिहास ये कि देश के 72वर्ष के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में यह पहली दफा होगा कि छिंदवाड़ा का मूलनिवासी सांसद के रूप में शपथ लेगा. गौरतलब है कि सन 1952 से अब तक देश की 17 लोकसभा के गठन तक छिंदवाड़ा में जन्म लिया कोई भी व्यक्ति इस पद पर आसीन नहीं हुआ.
1952 से अबतक के छिंदवाड़ा सांसद और उनके जन्म स्थान
- 1952 में छिंदवाड़ा के प्रथम सांसद के रूप में रायचंद भाई शाह निर्वाचित हुए थे. इनका जन्म सौराष्ट्र के जामनगर के गगवा जिले में हुआ था.
- छिंदवाड़ा के दूसरे सांसद के रूप में भीकूलाल चांडक का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर जिले के केलवद में हुआ था. इसके बाद गार्गीशंकर मिश्र भी नागपुर के निवासी थे.
- 1980 में छिंदवाड़ा की राजनीति में कानपुर में पैदा हुए कमलनाथ का आगमन हुआ. हवाला मामले में कमलनाथ की टिकट कट जाने के बाद अमृतसर की मूल निवासी उनकी धर्मपत्नी अलका नाथ को टिकट दिया गया था.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ और अलकानाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद के रूप में निर्वाचित किए गए, जिनका जन्म कोलकाता में हुआ था.
- वहीं कमलनाथ को उपचुनाव में हराने वाले भाजपा नेता सुंदरलाल पटवा का जन्म नीमच जिले के कुकड़ेश्वर गांव में हुआ था.
- 2024 यानी अब यह छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिहाज से पहला ऐसा अवसर है कि निर्वाचित सांसद मूल रूप से छिंदवाड़ा में ही जन्म है. बंटी विवेक साहू ऐसे पहले लोकसभा सदस्य होंगे.
बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे को खूब भुनाया
छिन्दवाड़ा लोकसभा में भाजपा ने भी इस बार बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे के खूब भुनाया. विवेक बंटी साहू ने नाथ परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तुत किए गए नकुलनाथ को 1लाख 13 हजार 655 वोटों से करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की.