मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार छिन्दवाड़ा के 'मूल निवासी सांसद' लेंगे शपथ, कमलनाथ भी नहीं थे छिंदवाड़ा के मूल निवासी - Vivek Bunty Sahu Oath Ceremony

आजादी के बाद 1952 से लेकर 2024 तक भारत में हुए आम चुनाव में पहली बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से छिंदवाड़ा जिले के मूल निवासी सांसद निर्वाचित होकर दिल्ली पहुंचे हैं. हम बात कर रहे हैं भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू की, जो सोमवार को शपथ लेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले के लिए इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए खास तैयारी की है. जगह-जगह प्रोजेक्टर के माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह दिखाया जाएगा.

VIVEK BUNTY SAHU OATH CEREMONY
पीएम मोदी का अभिवादन करते छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 9:07 AM IST

छिंदवाड़ा.देश की राजधानी दिल्ली में 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार को प्रोटेम स्पीकर भृतहरि मेहताब निर्वाचित सदस्यों को सांसद पद की शपथ दिलाएंगे. सोमवार 24 जून 2024 को दिल्ली के संसद भवन में छिंदवाड़ा के सांसद के रूप में बंटी विवेक साहू शाम 5 बजे सांसद पद की शपथ लेंगे. छिंदवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा इस पद की शपथ लेते ही एक नया इतिहास ब न जाएगा. इतिहास ये कि देश के 72वर्ष के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में यह पहली दफा होगा कि छिंदवाड़ा का मूलनिवासी सांसद के रूप में शपथ लेगा. गौरतलब है कि सन 1952 से अब तक देश की 17 लोकसभा के गठन तक छिंदवाड़ा में जन्म लिया कोई भी व्यक्ति इस पद पर आसीन नहीं हुआ.

भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू (ETV BHARAT)

1952 से अबतक के छिंदवाड़ा सांसद और उनके जन्म स्थान

  • 1952 में छिंदवाड़ा के प्रथम सांसद के रूप में रायचंद भाई शाह निर्वाचित हुए थे. इनका जन्म सौराष्ट्र के जामनगर के गगवा जिले में हुआ था.
  • छिंदवाड़ा के दूसरे सांसद के रूप में भीकूलाल चांडक का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर जिले के केलवद में हुआ था. इसके बाद गार्गीशंकर मिश्र भी नागपुर के निवासी थे.
  • 1980 में छिंदवाड़ा की राजनीति में कानपुर में पैदा हुए कमलनाथ का आगमन हुआ. हवाला मामले में कमलनाथ की टिकट कट जाने के बाद अमृतसर की मूल निवासी उनकी धर्मपत्नी अलका नाथ को टिकट दिया गया था.
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ और अलकानाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद के रूप में निर्वाचित किए गए, जिनका जन्म कोलकाता में हुआ था.
  • वहीं कमलनाथ को उपचुनाव में हराने वाले भाजपा नेता सुंदरलाल पटवा का जन्म नीमच जिले के कुकड़ेश्वर गांव में हुआ था.
  • 2024 यानी अब यह छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिहाज से पहला ऐसा अवसर है कि निर्वाचित सांसद मूल रूप से छिंदवाड़ा में ही जन्म है. बंटी विवेक साहू ऐसे पहले लोकसभा सदस्य होंगे.

बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे को खूब भुनाया

छिन्दवाड़ा लोकसभा में भाजपा ने भी इस बार बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी के मुद्दे के खूब भुनाया. विवेक बंटी साहू ने नाथ परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में प्रस्तुत किए गए नकुलनाथ को 1लाख 13 हजार 655 वोटों से करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की.

Read more -

कांग्रेस का बड़ा प्लान तैयार, जुलाई में बीजेपी की हार तय? 25 साल बाद शिकस्त देने की तैयारी

शपथ ग्रहण को लेकर खास तैयारी

बंटी विवेक साहू के शपथ ग्रहण को लेकर भाजपा ने नगर निगम समेत कई जगहों पर एलईडी प्रोजेक्टर लगाए हैं, जिससे लोग इस शपथ ग्रहण समारोह को देख सकें. इसके साथ ही नगर निगम के हर एक वार्ड में आतिशबाजी की जाएगी और यह बताया जाएगा कि यह छिंदवाड़ा के लिए स्वाभिमान का दिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details