दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में सपा की पीडीए यात्रा के पहले चरण का समापन, लखनऊ से 1200 किलोमीटर का तय किया सफर

समाजवादी पार्टी की PDA यात्रा के पहले चरण का गुरुवार को गाजियाबाद में समापन हो गया. यात्रा के दौरान 1200 किलोमीटर का सफर तय किया गया.

सपा की PDA यात्रा का गाजियाबाद में समापन
सपा की PDA यात्रा का गाजियाबाद में समापन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 5:17 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 17 जनवरी 2024 को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ से पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (पीडीए) यात्रा की शुरुआत की थी. 1200 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद गुरुवार को पीडीए यात्रा के पहले चरण का गाजियाबाद में समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीडीए यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 17 जनवरी 2024 को लखनऊ से की थी. सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भर्ती के नेतृत्व में पीडीए यात्रा 1200 किलोमीटर का सफर तय कर आज गाजियाबाद पहुंची है. आज पीडीए यात्रा के पहले चरण का समापन हो रहा है. पहले चरण में यात्रा 17 दिन में कुल 1200 किलोमीटर चली है. उत्तर प्रदेश में इस दौरान भयंकर कोहरा और ठंड पड़ी. इसके बावजूद समाजवादियों के हौसले पस्त नहीं हुए.

ये भी पढ़ें: ईडी ने लिखा सीएम हेमंत को पत्र, पूछा- समन पर नहीं आने की क्या है वजह

सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने बताया समाजवादी पार्टी की यात्रा का प्रथम चरण बहुत सफल रहा है. 1200 किलोमीटर यात्रा के दौरान पार्टी को भारी जन समर्थन मिला है. यात्रा के दौरान आम जनता का समाजवादी पार्टी को लेकर भरपूर प्यार मिला. जगह-जगह यात्रा का स्वागत भी हुआ. समाजवादी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मजबूती से काम कर रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा.

वहीं आज केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा अंतरिम बजट पर क्या चर्चा करनी है. भाजपा सरकार द्वारा अब तक 10 बजट पेश किया जा चुका है, जिसमें सरकार पूरी तरह फेल नजर आई. बेरोजगारी खत्म करने की भाजपा सरकार बात करती थी, लेकिन आज आजादी के बाद बेरोजगारी का स्तर सबसे अधिक है. भाजपा सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने की बात करती थी लेकिन आज किसान आत्महत्या कर रहा है. आमदनी तो दूर आज उसकी लागत तक नहीं निकल रही है.

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के केंद्र में सत्ता में आने से पहले जब सिलेंडर का दाम 430 रुपये हुआ था तब भाजपा के नेता राजघाट पर जाकर आंदोलन करते थे. आज गैस का सिलेंडर 1200 रुपये के करीब पहुंचा दिया है. आगामी लोक सभा चुनावों को लेकर धर्मेंद्र यादव ने कहा इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन करेगा. यूपी में इंडिया गठबंधन ऐतिहासिक सीटें जीतेगा. केवल यूपी ही नहीं बल्कि देश भर में इंडिया गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल कर बीजेपी को सत्ता से हटाने का काम करेगा.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने आठ समन के बाद ईडी को दिया जवाब, कहा- 20 जनवरी को सीएम आवास आकर दर्ज कर सकते हैं बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details