राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रथम राष्ट्रीय पैरा व्हीलचेयर हॉकी प्रतियोगिता, उत्तराखंड को हराकर राजस्थान टीम बनी चैंपियन - RAJASTHAN TEAM WON

प्रथम राष्ट्रीय पैरा व्हीलचेयर हॉकी प्रतियोगिता. उत्तराखंड को हराकर राजस्थान टीम बनी चैंपियन. फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को 2-1 से दी मात.

Rajasthan Team Became Champion
राजस्थान टीम बनी चैंपियन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2025, 10:46 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर के शाहपुरा स्थित बीआर महाविद्यालय में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय पैरा व्हीलचेयर हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने उत्तराखंड को 2-1 से हराकर खिताब जीता और राजस्थान की टीम चैंपियन बनी. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक और कांटे की टक्कर का था, जिसमें राजस्थान ने आखिरी क्षणों में गोल दागकर जीत सुनिश्चित की.

प्रतियोगिता की आयोजक और अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सोनिया चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार मैच खेले गए. पहले मैच में उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराया. वहीं, दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड ने दिल्ली को 3-2 से हराया. तीसरे मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 4-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. फाइनल मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा, जिसमें राजस्थान ने उत्तराखंड को 2-1 से हराया.

पढ़ें :मजदूर-चरवाहे की बेटियां बनीं नेशनल फुटबॉल चैंपियन, राजस्थान की टीम ने कर्नाटक को 3-1 से रौंदा - National Football Championship

सफल आयोजन रहा : समापन समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया व्हीलचेयर हॉकी फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी मुकेश कंचन रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉइंट सेक्रेटरी मुबीन खान, गणेश शाह और भाजपा नेता गुदड़ मैनी उपस्थित रहे।राजस्थान पैरा व्हीलचेयर हॉकी के अध्यक्ष डॉ. महेश चौधरी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर पैरा इंटरनेशनल खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट गोविंद माली, लकी सैनी, पैरा व्हीलचेयर एथलीट महेंद्र बोहरा, पैरा हॉकी कोच वीरेंद्र सिंह मलावत और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details