जयपुर: राजधानी जयपुर के शाहपुरा स्थित बीआर महाविद्यालय में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय पैरा व्हीलचेयर हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने उत्तराखंड को 2-1 से हराकर खिताब जीता और राजस्थान की टीम चैंपियन बनी. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रोमांचक और कांटे की टक्कर का था, जिसमें राजस्थान ने आखिरी क्षणों में गोल दागकर जीत सुनिश्चित की.
प्रतियोगिता की आयोजक और अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सोनिया चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल चार मैच खेले गए. पहले मैच में उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराया. वहीं, दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड ने दिल्ली को 3-2 से हराया. तीसरे मैच में राजस्थान ने दिल्ली को 4-2 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. फाइनल मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा, जिसमें राजस्थान ने उत्तराखंड को 2-1 से हराया.