दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जल्द जारी होगी बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक - BJP MEETING FOR 1ST CANDIDATE LIST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द होगी जारी. मंगलवार को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक में हुई चर्चा

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा महासचिवों की बैठक,दिल्ली विधानसभा चुनाव पर चर्चा
जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा महासचिवों की बैठक,दिल्ली विधानसभा चुनाव पर चर्चा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2024, 9:47 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की. सोमवार देर रात भाजपा मुख्यालय में यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. भाजपा ने एक्सक्लूसिव पर एक पोस्ट में कहा, "भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की अध्यक्षता की.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में हुई चर्चा :सूत्रों के अनुसार इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव, भाजपा के संगठन चुनाव और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जल्द ही जारी की जाएगी. संगठनात्मक चुनावों के मद्देनजर संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया. बैठक में राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण और सह प्रभारी संबित पात्रा भी शामिल हुए.

बीजेपी उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा :सूत्रों ने बताया कि बैठक में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस कार्यक्रम और वीर बाल दिवस पर भी चर्चा हुई. बैठक में संगठन महासचिव बीएल संतोष, महासचिव तरुण चुघ, दुष्यंत गौतम, राधा मोहन अग्रवाल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अरुण सिंह मौजूद थे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हुई विस्तृत चर्चा : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद, 2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने फिर से 62 सीटें जीतीं. भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या तीन से बढ़ाकर आठ कर ली, जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में विफल रही.

ये भी पढ़ें :

CAG रिपोर्ट पर वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए, AAP का सच सामने आना जरूरी

सुरक्षा और स्वास्थ्य मुद्दों पर LG व दिल्ली पुलिस आयुक्त ने बुजुर्गों से किया संवाद, सुनी समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details