नई दिल्ली:दिल्ली के इंद्रलोक में बीते शुक्रवार को नमाज के दौरान हुए बवाल के बाद आज रमजान के पहली जुम्मे की नमाज शांति के साथ पढ़ी गई. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही इलाके की ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जा रही थी. इस मौके पर डीसीपी व अन्य आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
जिले के डीसीपी ने बताया कि रमजान के पहले जुम्मे की नमाज के मद्देनजर पहले से ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे. वहीं इंद्रलोक इलाके के अमन कमेटी के पदाधिकारी और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के चेयरमैन (अल्पसंख्यक) अब्दुल वाहिद कुरेशी ने बताया कि इस बार नमाज को तीन शिफ्ट में अदा कराया गया. वहीं यहां के माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि यहां माहौल कभी खराब नहीं होता और इलाके के लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होता है.
वहीं, सड़क पर नमाज भी सरकार ने नहीं, बल्कि लोगों ने ही खुद से ही बंद कर दिया है. वहीं संगम विहार इलाके में लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने गश्त की. इस दौरान छह-सात मस्जिदों का भी दौरा किया गया. इसपर इलाके के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम यही चाहतें हैं कि यहां शांति व्यवस्था बनी रहे.