नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति गोल चक्कर के पास पहला फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया. रविवार को सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया. रविवार शाम से ही इसे पब्लिक के लिए खोल दिया गया है. ग्रेटर नोएडा वासियो को फुटओवर ब्रिज बन जाने से काफी सहूलियत होगी.
दरअसल, ग्रेनो वेस्ट में 130 मीटर चौड़ी सड़क पर एक मूर्ति गोल चक्कर के पास 5.39 करोड़ रुपए की लागत से रिकॉर्ड समय में पहला फुट ओवर ब्रिज तैयार हुआ है. चौराहे पर भीड़भाड़ को देखते हुए पैदल चलने वालों को सड़क पार करने में दिक्कत हो रही थी. इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी. यह फुट ओवर ब्रिज 15 दिसंबर से बनना शुरू हुआ और 3 माह से भी कम समय में इसे पूरा कर लिया गया .
फुट ओवर ब्रिज के शुभारंभ के मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की सराहना की. दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास को कोई रोक नहीं सकता. यहां के निवासियों की सभी उम्मीदों को पूरा किया जाएगा.