दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा को पहले फुटओवर ब्रिज की सौगात, पैदल चलने वालों को होगी सहूलियत - Greater Noida First footover bridge

First footover bridge gifted to Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक मूर्ति गोलचक्कर पर पहला फुटओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. रविवार को सांसद डॉ.महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने इसका उद्घाटन किया.यहां और ऐसे सात और फुट ओवर ब्रिज अलग अलग लोकेशन में बनाए जाने हैं.

ग्रेटर नोएडा को पहले फुटओवर ब्रिज की सौगात
ग्रेटर नोएडा को पहले फुटओवर ब्रिज की सौगात

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 1:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति गोल चक्कर के पास पहला फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया. रविवार को सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया. रविवार शाम से ही इसे पब्लिक के लिए खोल दिया गया है. ग्रेटर नोएडा वासियो को फुटओवर ब्रिज बन जाने से काफी सहूलियत होगी.

दरअसल, ग्रेनो वेस्ट में 130 मीटर चौड़ी सड़क पर एक मूर्ति गोल चक्कर के पास 5.39 करोड़ रुपए की लागत से रिकॉर्ड समय में पहला फुट ओवर ब्रिज तैयार हुआ है. चौराहे पर भीड़भाड़ को देखते हुए पैदल चलने वालों को सड़क पार करने में दिक्कत हो रही थी. इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी. यह फुट ओवर ब्रिज 15 दिसंबर से बनना शुरू हुआ और 3 माह से भी कम समय में इसे पूरा कर लिया गया .

फुट ओवर ब्रिज के शुभारंभ के मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की सराहना की. दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास को कोई रोक नहीं सकता. यहां के निवासियों की सभी उम्मीदों को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए जारी किया टेंडर, फिलहाल 8 साइटों पर होगा निर्माण

ग्रेटर नोएडा में जल्द ही सात और बनेंगे फुट ओवर ब्रिज

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा में आठ जगहों पर फुट ओवर ब्रिज बन रहे हैं. जिनमें से एक मूर्ति गोल चक्कर पर बनकर पहला फुट ओवर ब्रिज तैयार हो गया है. बाकी सात फुटओवर ब्रिज सूरजपुर कासना रोड पर, कैलाश हॉस्पिटल के सामने, गामा शॉपिंग कांप्लेक्स के सामने, ओमेगा शॉपिंग कंपलेक्स, दुर्गा टॉकीज जंक्शन, कलेक्ट्रेट के सामने, निराला एस्टेट टाउनशिप के सामने और सुपरटेक इको विलेज के सामने बन रहे हैं. पीपीपी के अंतर्गत डीबीएफओटी (डिजाइन, बिल्ट, फंड, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) के पैटर्न पर बनने वाले इन फुट ओवर ब्रिज से प्राधिकरण को हर माह करीब 9 लाख रुपए की आमदनी होगी.

ये भी पढ़ें :Red Line Metro से कनेक्ट होगा रैपिड रेल कॉरिडोर, जल्द तैयार होगा फुटओवर ब्रिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details