चित्तौड़गढ़ :मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से पहले चरण में करीब 7 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकली. मंगलवार शाम तक भंडार से 7 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 की चढ़ावा राशि की गणना की जा सकी. शेष बची राशि की गणना दो दिन बाद की जाएगी.
मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर ने बताया कि भगवान श्री सांवरिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के तहत बुधवार को कृष्ण पक्ष अमावस्या को मंदिर मंडल की ओर से विविध आयोजन किए जाएंगे. कृष्ण पक्ष अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ को आकर्षक व भव्य श्रृंगार धारण करवाया जाएगा. श्री सांवरियाजी मंदिर मंडल की ओर से प्रतिमाह कृष्ण पक्ष अमावस्या को विशाल ब्रह्मभोज महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में अमावस्या को मंदिर मंडल की वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार स्थानीय देवकी सदन धर्मशाला परिसर में विशाल ब्रह्मभोज महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा. इसमें हजारों श्रृद्धालु पहुंचकर ठाकुरजी का महाप्रसाद ग्रहण करेंगे.
इसे भी पढ़ें.श्री सांवलिया सेठ की दान पेटी से फिर बरसे करोड़ों रुपए, चौथे चरण में दान राशि पहुंची 15 करोड़ - Sanwaliya Seth Mandir
प्रतिमाह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी और अमावस्या को भगवान श्री सांवरिया सेठ का दो दिवसीय मासिक मेला आयोजित किया जाता है. इसी क्रम में मंगलवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भगवान श्री सांवरिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद ठाकुरजी का भंडार कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया. मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्यों, मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम व नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गुर्जर सहित मंदिर मंडल और क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच ठाकुरजी का भंडार खोला गया.
ठाकुरजी का भंडार खोलने के बाद मंदिर परिसर में स्थित हॉल में भंडार से प्राप्त राशि की गणना सार्वजनिक रूप से की गई. मंगलवार को राशि की गणना करने के बाद भी भंडार से प्राप्त सम्पूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई. साथ ही ठाकुरजी के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा. वहीं, मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नकद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना और भेंट स्वरूप प्राप्त सोना और चांदी का वजन करना भी शेष रहा.