लखनऊ :राजधानी की सड़कों पर पहली बार डबल डेकर बस दौड़ते दिखी. शनिवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब ने डबल डेकर इलेक्ट्रानिक सिटी बस का शुभारंभ किया. बीते शनिवार को डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम ने महिलाओं को हफ्ते में एक दिन नि:शुल्क सफर कराने की घोषणा की थी. जिसके बाद प्रत्येक शनिवार को सुबह की ट्रिप में हेरिटेज मार्ग पर डबल डेकर बस का संचालन करते हुए महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा शुरू की गई.
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने शनिवार को पहले दिन सुबह 11:00 बजे 1090 चौराहे से बस से यात्रा की. इस दौरान 65 सीटर बस में करीब 12 महिलाओं ने सफर किया. महिलाओं के लिए हर शनिवार को हेरिटेज जोन के लिए डबल डेकर बस को निशुल्क शुरू किया गया है. इस बस को 1090 चौराहे से समता मूलक, ताज होटल, यूपी दर्शन पार्क, अंबेडकर पार्क, 1090 चौराहा, फन मॉल, विश्वास खंड गोमती नगर, लोहिया अस्पताल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए अवध बस स्टेशन तक इसका अप एंड डाउन ट्रिप में महिलाओं के लिए नि:शुल्क संचालन किया जाना है. पहले दिन बस जनेश्वर मिश्र पार्क और हुसरिया चौराहे तक चली.