बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा, लेट से आने पर नहीं मिली एंट्री, लड़कियों का हंगामा - BIHAR BOARD 12TH EXAM 2025

BSEB 12th Board EXAM
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का पहला दिन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2025, 10:32 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 2:53 PM IST

पटना: आज से बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. पहले दिन प्रथम पाली में बायोलॉजी और फिलॉसफी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है. पटना में परीक्षा को लेकर 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी जगहों पर सुबह 9:00 बजे तक परीक्षार्थियों का प्रवेश करा लिया गया है. ठीक 9:00 बजे परीक्षा केंद्र के गेट को बंद कर दिया गया. वहीं, पटना के केबी सहाय उच्च विद्यालय शेखपुरा में बने परीक्षा केंद्र के बाहर एक परीक्षार्थी को विलंब से पहुंचने के कारण प्रवेश नहीं मिला.

LIVE FEED

12:28 PM, 1 Feb 2025 (IST)

बाउंड्री फांदकर पहुंच गया परीक्षार्थी

जमुई में केकेएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों देर से आने के कारण लौटा दिया गया, सभी 9 बजे के बाद पहुंचे थे. वहीं एक विद्यार्थी बाउंड्री फांदकर गेट के अंदर पहुंच गया, जिसे देखते ही तैनात पुलिसकार्मियों ने पकड़ लिया. जमुई में इंटर एग्जाम के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 21 हजार 262 परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं.

जमुई में बाउंड्री फांदकर पहुंच गया परीक्षार्थी (ETV Bharat)

12:13 PM, 1 Feb 2025 (IST)

छपरा में छात्रों का हंगामा

छपरा में 9:00 बजे के बाद जो भी परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे, उनको बाहर ही रोक दिया गया. कॉलेज प्रबंधन द्वारा लगातार इस संबंध में लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की जा रही थी कि 9:00 बजे सुबह तक सभी को एंट्री दी जाएगी, उसके बाद किसी की भी एंट्री नहीं होगी लेकिन निर्धारित समय पर गेट बंद होने के बाद भी कुछ परीक्षार्थी परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे. वहीं एंट्री नहीं मिलने के कारण परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों ने हंगामा किया.

परीक्षार्थियों का हंगामा (ETV Bharat)

11:54 AM, 1 Feb 2025 (IST)

धक्का देकर गेट से बाहर निकाला

मुजफ्फरपुर: इंटर मीडिएट परीक्षा के पहले दिन नितिश्वर सिंह महाविद्यालय सेंटर पर समय से 10 मिनट लेट पहुंचने पर परीक्षार्थियों को सेंटर से धक्का देकर गेट से बाहर निकाल दिया गया. 6 परीक्षार्थी हाथ जोड़कर विनती करते रहे लेकिन वहां मौजूद पदाधिकारियों ने नही सुनी. वे आदेश का हवाला देकर सबको कैम्पस से धक्का मारकर बाहर कर दिया

11:08 AM, 1 Feb 2025 (IST)

ट्रेन लेट, परीक्षा सेंटर पर लेट से पहुंचा छात्र

पटना के केबी सहाय उच्च विद्यालय शेखपुरा में बने परीक्षा केंद्र के बाहर एक परीक्षार्थी को विलंब से पहुंचने के कारण प्रवेश नहीं मिला है. पटना के मसौढ़ी के रहने वाले प्रहलाद कुमार ने बताया कि ''ट्रेन लेट होने के कारण परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचे हैं. 9 बजकर पांच मिनट पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं और तब तक परीक्षा के अंदर का गेट बंद हो गया था. परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला है.''

परीक्षा सेंटर पर लेट से पहुंचा छात्र (ETV Bharat)

11:06 AM, 1 Feb 2025 (IST)

CCTV से लैस रोहतास का यह आदर्श परीक्षा केंद्र

रोहतास के डेहरी में रामारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय में आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां छात्राओं के लिए पानी पीने से लेकर तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. यह केंद्र पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस है.

CCTV से लैस रोहतास का यह आदर्श परीक्षा केंद्र (ETV Bharat)

11:05 AM, 1 Feb 2025 (IST)

बेतिया में 79 परीक्षा केन्द्र पर इंटर की परीक्षा

इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर पश्चिम चम्पारण में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. परीक्षा में 40910 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. जिसके लिए कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. बेतिया में 56, बगहा में 11 और नरकटियागंज में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी से लैश है. हर केंद्र पर अलग से वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है.

बेतिया में 79 परीक्षा केन्द्र पर इंटर की परीक्षा (ETV Bharat)

11:04 AM, 1 Feb 2025 (IST)

मसौढ़ी में कदाचार मुक्त दावों के बीच इंटर की परीक्षा शुरू :

मसौढ़ी अनुमंडल में 6 परीक्षा केंद्र सिर्फ लड़कियों के लिए बनाया गया है. जहां पर 4122 परीक्षार्थी थी परीक्षा दे रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. खासकर वीक्षकों को सख्त हिदायत दी गई है. धारा 144 के तहत आसपास के सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद करने का निर्देश जारी किया हैं.

मसौढ़ी में कदाचार मुक्त दावों के बीच इंटर की परीक्षा शुरू (ETV Bharat)

10:50 AM, 1 Feb 2025 (IST)

नालंदा में सेंटर के बाहर धरने पर छात्र

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा में केंद्र पर देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने सड़क पर बैठ कर हंगामा करने लगे. दरअसल, बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में करीब एक दर्जन से अधिक छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पहुंची, तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षार्थियों को जब इंट्री नहीं दी गई तो सड़क पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया.

नालंदा में सेंटर के बाहर धरने पर छात्र (ETV Bharat)

10:49 AM, 1 Feb 2025 (IST)

परीक्षा में शामिल हो रहे हैं 12.2 लाख विद्यार्थी

इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर 12.92 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा को लेकर के पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कुल 75917 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे. इसमें छात्राओं की संख्या 37174 है, जबकि छात्रों की संख्या 38743 है.

10:49 AM, 1 Feb 2025 (IST)

यूनिक आईडी प्रिंटेड

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाले उत्तर पुस्तिका और ओएमआर उत्तर पत्रक में उनके फोटो सहित नाम, रोल कोड, रोल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पंजीयन संख्या, यूनिक आईडी प्रिंटेड रहेगा. यह पहला बीएसईबी की ओर से इसलिए की गई है कि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में यह जानकारी भरने में अतिरिक्त समय न खर्च हो.

10:49 AM, 1 Feb 2025 (IST)

9 बजे तक पहली पाली में पहुंचना अनिवार्य

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना अनिवार्य है. अगर कोई पहली पाली में 9:00 बजे और द्वितीय पाली में 1:30 बजे के बाद दीवार फांद कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं तो समिति उन्हें 2 साल के लिए बोर्ड की परीक्षाओं से वंचित कर देगा. कोई सेंटर पर इस समय के बाद गेट खोलकर किसी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है तो ऐसे परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक पर क्रिमिनल केस दर्ज करके कार्रवाई का निर्देश है.

Last Updated : Feb 1, 2025, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details