आगरा :फिरोजाबाद जिले की रहने वाली महिला के साथ आगरा के एक होटल में गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बना ली. इसके जरिए ब्लैकमेल कर उससे देह व्यापार भी कराया गया. महिला ने होटल संचालक, उसके 2 पार्टनर और 2 ग्राहकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना जुलाई की है. मामले में पहले टूंडला थाना पुलिस ने 5 के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की थी. अब मुकदमा ट्रांसफर होने के बाद ताजगंज थाना पुलिस जांच शुरू कर दी है.
फिरोजाबाद की महिला की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार जुलाई में पति से विवाद होने के बाद वह घर छोड़कर आगरा आ गई. गुस्से में वह ताजगंज के एक होटल में रुकी. होटल बिना नाम का था. होटल संचालक अनिल यादव, उसके पार्टनर रुस्तम यादव और रमेश ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. होश खोने के बाद तीनों ने गैंगरेप किया.
महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी. इसके जरिए ब्लैकमेल कर उससे देह व्यापार कराया गया. होटल में बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान होटल के 2 ग्राहक आनंद पोरवाल और वैभव पोरवाल ने भी दुष्कर्म किया. होटल संचालक ने अपने घर पर भी तीन महीने तक बंधक बनाकर रखा.
9 अक्टूबर को वह किसी तरह से वहां से भाग निकली. इसके बाद पति को घटना की जानकारी दी. टूंडला थाना में पहुंचकर शिकायत की. एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि टूंडला थाना पुलिस ने मामला ताजगंज का होने की वजह से जीरो एफआईआर दर्ज की थी. अब मामले का मुकदमा ट्रांसफर किया गया है. साक्ष्य संकलन करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता अभी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है. उसके बयान दर्ज किए जाएंगे. जिससे आरोपियों को सजा दिलाई जा सके.
यह भी पढ़ें :हरियाणा की महिला से मेरठ में गैंगरेप; युवक प्रेमजाल में फंसाकर भगा लाया, फिर होटल में दोस्तों के हवाले किया