फिरोजाबाद : यूपी के दिव्यांगों के लिए एक अच्छी खबर है. योगी सरकार के अनुदान से दिव्यांगों की कई समस्याओं का निदान होगा. सरकार करेक्टिव सर्जरी के लिए 10 हजार रुपये और कॉक्लियर इम्प्लांट के लिए छह लाख रुपये तक की सहायता मुहैया कराएगी. आइए जानते हैं कि इस अनुदान का कैसे लाभ मिलेगा.
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि सरकार दिव्यांगजन के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. जिसके जरिये दिव्यांगजन उनका लाभ ले सकते हैं. फिलहाल विभाग ऐसे बच्चों को खोजने में जुड़ा है जो श्रवण बाधित है. कहने का आशय यह कि जो कम सुनते हैं और उनकी उम्र पांच वर्ष के बीच है. ऐसे बच्चों को डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कर सुनने की मशीन लगाई जाती है. इसे कॉक्लियर इम्प्लांट कहते हैं. सरकार इस सर्जरी के लिए छह लाख रुपये तक खर्च करेगी.
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के मुताबिक अगर ऐसा कोई बालक किसी की जानकारी में हो तो यह सचूना उसके परिजनों को जानकारी दे सकता है. परिजन उसे फिरोजाबाद के विकास भवन में लाकर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी से सम्पर्क करके इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. खास तौर से श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों को इलाज मिलेगा. इसके लिए बच्चे को पहले चुनिंदा हॉस्पिटल में चेक कराया जाएगा. इसके बाद चिकित्सकीय स्टीमेट और रिपोर्ट बनाकर निदेशालय को भेजी जाएगी. इसके बाद चुनिंदा अस्पतालों में सर्जरी की प्रकिया पूरी होगी और भुगतान भी संबंधित हॉस्पिटल को ही किया जाएगा. इसी तरह शल्य चिकित्सा योजना करेक्टिव सर्जरी के लिए सरकार 10 हजार रुपये तक का अनुदान मुहैया कराएगी. जिसमें पोलियो से ग्रसित बच्चों, युवकों के घुटनों की सर्जरी पैर सीधा किया जाता है. इस योजना का लाभ भी चुनिंदा अस्पतालों में मिलेगा.
यह भी पढ़ें : यूपी के राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगों और पिछड़ा वर्ग के कही यह बात
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : आठ साल के दिव्यांग को नहीं मिल रही सरकारी मदद