फिरोजाबाद : दिल्ली-कानपुर रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. फिरोजाबाद के तीन रेलवे स्टेशनों को यूपी के खाद्य विभाग ने FSSAI ईट राइट स्टेशन घोषित करने के लिए चयनित किया है. फिरोजाबाद का खाद्य और औषधि विभाग रेलवे स्टेशनों पर दुकान करने वाले व्यापारियों को ट्रेनिंग देगा. इसके बाद विभाग इन दुकानदारों को एफएसएसएआई की ओर से जारी प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को इन स्टेशनों पर स्वच्छ और पौष्टिक भोजन आसानी से मिल सकेगा.
सहायक आयुक्त खाद्य फिरोजाबाद चंदन पांडेय ने बताया कि एफएसएसएआई (FSSAI) भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के तहत जनपद के 3 रेलवे स्टेशन (टूंडला, शिकोहाबाद और फिरोजाबाद) को ईट राइट स्टेशन घोषित करने के लिए चयनित किया गया है.
सहायक आयुक्त (खाद्य) फिरोजाबाद के निर्देशन में रेलवे स्टेशन परिसर में खाद्य कारोबारियों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ मुहैया कराने, साफ-सफाई व्यवस्थित करने, कूड़ा निस्तारण, हाइजिन मेंटेन रखने आदि का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. इसके बाद उनकी गुणवत्ता का परीक्षण कराकर उन्हें एफएसएसएआई का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में कुछ दिनों का का समय लगेगा.