उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिस युवती की लाश को नहर में ढूंढ रही थी पुलिस वह प्रेमी संग मिली, ऐसे खुला खुदकुशी का राज - Firozabad girl fake suicide - FIROZABAD GIRL FAKE SUICIDE

फिरोजाबाद में एक युवती ने सुसाइड नोट लिखा और खुदकुशी की बात कही. इसके बाद से युवती लापता हो गई. जब परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस को यह मामला संदिग्ध लगा. पुलिस को मिले एक सुराग से सारी सच्चाई सामने आ गई.

Etv Bharat
फिरोजाबाद युवती के खुदखुशी का खुला राज (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 10:19 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. मोबाइल पर बात करने को लेकर एक युवती का अपनी भाभी से विवाद हो गया. इसके बाद युवती गायब हो गयी. युवती ने एक सुसाइड नोट लिखा और खुदकुशी की बात कही. अगले दिन उसकी चप्पलें और चुनरी एक नहर के किनारे से बरामद हो गयीं. पुलिस शव की नहर में तलाश कर रही थी, लेकिन युवती की कॉल डिटेल्स ने उसकी पोल खोलकर रख दी. युवती अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. इस मामले में युवती के भाई ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है, उसने बहला फुसलाकर युवती का अपहरण किया था.

मामला जसराना इलाके के एक गांव का है. यहां रहने वाली 19 साल की एक युवती शुक्रवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी थी.दरअसल, युवती का मोबाइल पर बात करने को लेकर अपनी भाभी से विवाद हुआ था. इसके बाद युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिस पर लिखा था कि वह खुदकुशी करने जा रही है. पत्र मिलने के बाद परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की, तो उसकी चुनरी और चप्पलें मुस्तफाबाद नहर किनारे मिलीं.

इसे भी पढ़े-जंगल में मिला 5 दिन से लापता सिपाही राम औतार का शव, पुलिस ढूंढ रही सुराग

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर युवती का फोन सर्विलांस पर लगाया. साथ ही नहर में उसकी तलाश भी करायी. नहर में शव तो नहीं मिला. लेकिन, युवती की लोकेशन जरूर ट्रेस हो गयी. जो नारखी थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली निवासी रोहित के साथ एका इलाके में रह रही थी. पुलिस ने वहां से युवती को बरामद कर लिया.

जसराना के थाना प्रभारी अंजीश कुमार ने बताया, कि युवती के भाई की तहरीर के आधार पर प्रेमी रोहित के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर उसके अपहरण की एफआईआर दर्ज की गयी है.आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-झांसी में PAC जवान ने की आत्महत्या, रात में पुलिस कांस्टेबल पत्नी से हुआ विवाद, सुबह मिली लाश - Jhansi PAC Jawan suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details